जशपुर में बनेगा अत्याधुनिक नालंदा परिसर, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया भूमिपूजन

रायपुर, 22 जून 2025 — मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने जशपुर जिले के कुनकुरी ब्लॉक अंतर्गत सलियाटोली ग्राम में ₹4.37 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले 250 सीटर नालंदा परिसर का विधिवत भूमिपूजन किया। यह नालंदा परिसर युवाओं के लिए 24×7 अध्ययन सुविधा से युक्त एक अत्याधुनिक केंद्र होगा, जो शिक्षा के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रयास है।

इस मौके पर मुख्यमंत्री साय ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य प्रदेश के प्रत्येक जिले में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को सुलभ कराना है। इसी लक्ष्य के तहत सभी जिला मुख्यालयों में नालंदा परिसरों की स्थापना की जा रही है। जशपुर में ऐसे दो परिसरों का निर्माण किया जा रहा है, जो तकनीकी संसाधनों, पुस्तकालयों और डिजिटल सुविधाओं से परिपूर्ण होंगे।

नालंदा परिसर की प्रमुख विशेषताएं:

  • 24×7 खुला अध्ययन केंद्र
  • इंडोर एवं आउटडोर स्टडी ज़ोन
  • ऑक्सी रीडिंग ज़ोन प्राकृतिक अध्ययन वातावरण के लिए
  • सौर ऊर्जा से संचालित ईको-फ्रेंडली परिसर
  • स्ववित्तपोषित मॉडल पर संचालन
  • 50,000+ पुस्तकें, डिजिटल लाइब्रेरी और वाई-फाई ज़ोन
  • प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए समर्पित सेक्शन
  • आरएफआईडी आधारित पुस्तक प्रबंधन प्रणाली, बायोमेट्रिक आईडी
  • यूथ टावर, स्पोर्ट्स कोर्ट, हेल्थ ज़ोन, एटीएम और कैफेटेरिया जैसी सुविधाएँ
  • 50+ देशी प्रजातियों के पौधों के रोपण की योजना

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस मॉडल को महानगरों की तर्ज पर डिज़ाइन किया गया है, ताकि ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों के विद्यार्थियों को भी उत्कृष्ट शैक्षणिक वातावरण प्राप्त हो सके।

छात्र हितों पर सरकार का फोकस

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि राज्य सरकार पीएससी जैसी परीक्षाओं में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त है और सीबीआई जांच कराई जा रही है ताकि योग्य विद्यार्थियों का हक सुरक्षित रहे।

इसके अलावा, जशपुर जिले में जल्द ही मेडिकल कॉलेज, कृषि महाविद्यालय, उद्यानिकी, नर्सिंग, नेचुरोपैथी और फिजियोथेरेपी कॉलेज की भी स्थापना की जाएगी। यह सभी संस्थान जिले के युवाओं को शिक्षा एवं रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करेंगे।

ई-ऑफिस और राजस्व सुधार की दिशा में पहल

मुख्यमंत्री ने बताया कि शासन की सभी सेवाएँ अब ई-ऑफिस प्रणाली के माध्यम से ऑनलाइन की जा रही हैं। राजस्व क्षेत्र में 10 क्रांतिकारी सुधार किए गए हैं, जिससे रजिस्ट्री व नामांतरण जैसी प्रक्रियाएं अधिक पारदर्शी और सहज हो गई हैं।

उपस्थित गणमान्य व्यक्ति

इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सालिक साय, कुनकुरी जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुशीला साय, उपाध्यक्ष श्री बालेश्वर यादव, कलेक्टर श्री रोहित व्यास, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशिमोहन सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार, श्री भरत सिंह, श्री कृष्ण कुमार राय, जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने सभी उपस्थितों को धन्यवाद देते हुए आश्वस्त किया कि छत्तीसगढ़ को शिक्षा के क्षेत्र में आदर्श राज्य बनाने के लिए यह महत्त्वपूर्ण कदम साबित होगा।