गरियाबंद, 21 जून 2025।
जिले में रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर लगाम कसने जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। कलेक्टर बी.एस. उइके के निर्देश पर गठित खनिज टॉस्क फोर्स—जिसमें खनिज, राजस्व, पुलिस और वन विभाग के अधिकारी शामिल हैं—ने बीते 48 घंटों में ताबड़तोड़ कार्रवाई की है।
19 और 20 जून को ग्राम राजिम, बकली और चौबेबांधा क्षेत्र में एक के बाद एक छापामार कार्रवाई करते हुए टीम ने अवैध रूप से संग्रहित और परिवहित की जा रही करीब 245 हाईवा ट्रिप रेत जब्त की है।
अवैध परिवहन और भंडारण पर बड़ी कार्रवाई
कार्रवाई के दौरान खनिज रेत के अवैध परिवहन में प्रयुक्त 1 हाईवा और 4 ट्रैक्टर भी जब्त किए गए हैं। इन वाहनों और संबंधित स्थलों के विरुद्ध कुल 9 प्रकरण बनाए गए हैं। ये सभी प्रकरण छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015, खनिज (खनन, परिवहन तथा भंडारण) नियम 2009, और खान एवं खनिज विकास तथा विनियमन अधिनियम 1957 की धाराओं के अंतर्गत दर्ज किए गए हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इन मामलों में कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
कार्रवाई में अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका
इस संयुक्त कार्रवाई में सहायक खनि अधिकारी रोहित कुमार साहू, खनि सिपाही खिलेश्वर ध्रुव, नगर सैनिक भुवनेश्वर वर्मा और लाकेश साहू ने मुख्य भूमिका निभाई। पुलिस विभाग की सतर्कता और त्वरित सहयोग से कार्रवाई सफल रही।
इस अभियान से क्षेत्र में रेत माफियाओं में भारी हड़कंप मचा हुआ है और अवैध खनन से जुड़े लोग भूमिगत होने की कोशिश कर रहे हैं।
प्रशासन की कड़ी चेतावनी
जिला प्रशासन ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण में संलिप्त लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। कलेक्टर बीएस उइके ने कहा कि आवश्यक होने पर अवैध खनन करने वालों की संपत्तियां भी जब्त की जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि जिले में अवैध रेत कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए सतत निगरानी और कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
जनता से सहयोग की अपील
सहायक खनि अधिकारी रोहित कुमार साहू ने कहा, “अवैध उत्खनन व परिवहन करने वालों पर नियमों के तहत कठोर कार्रवाई जारी है। यह मुहिम लगातार जारी रहेगी। जनता से अपील है कि इस तरह की गतिविधियों की जानकारी तत्काल प्रशासन को दें।”
