भिलाई नगर पुलिस की बड़ी सफलता: सुनियोजित चोरी की वारदात का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार, 7.5 लाख की संपत्ति बरामद

भिलाई, 20 जून 2025/
भिलाई नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आमदी नगर, हुडको में हुई सुनियोजित चोरी की वारदात का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लगभग ₹7.50 लाख मूल्य की चोरी गई संपत्ति बरामद की है। इस कार्रवाई में एक फियेट कार, नगद राशि, चोरी गया लेपटॉप, विंडो एसी, गैस सिलेंडर, सोने के आभूषण, बर्तन और कपड़े सहित चोरी में प्रयुक्त एक ऑटो और एक्टिवा स्कूटर को भी जब्त किया गया है।

शिकायत और मामला दर्ज:

प्रार्थी तिमिर भट्टाचार्जी, उम्र 63 वर्ष, निवासी हुडको भिलाई नगर ने 13 जून 2025 को थाना भिलाई नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 15 मई से 5 जून 2025 के मध्य उनके मकान से अज्ञात चोरों ने 1 लैपटॉप, एसी, गैस सिलेंडर, बर्तन और कपड़े चोरी कर लिए हैं। इस पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 248/2025, धारा 331(4), 305, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

मुखबिर की सूचना पर खुला राज:

विवेचना के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी आशीष दास उर्फ चिंटू हाल ही में एक कार खरीदकर घूम रहा है और उसके पास अचानक काफी पैसे आए हैं। संदेह के आधार पर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने वारदात को स्वीकार कर लिया।

आरोपी ने किया पूरा खुलासा:

आशीष दास ने बताया कि 1 जून की रात को उसने अपने साथियों अमन सिंह, शशांक बाघ, जैकी चंदेल, जितेन्द्र चंदेल और शिवान सतपथी के साथ मिलकर क्वार्टर HIG-59 और HIG-60 में सेंध लगाकर चोरी की योजना बनाई। घर से उन्होंने लेपटॉप, गैस सिलेंडर, एसी, बर्तन, कपड़े और सोने के आभूषण चुराए। चोरी के सामान को अमन के एक्टिवा और जितेन्द्र के ऑटो में लादकर ले गए।

आरोपियों ने आभूषणों को बेचकर प्राप्त राशि को आपस में बांट लिया और आशीष ने उससे एक सेकंड हैंड फियेट कार (CG 04 DL 0330) खरीदी। शिवान सतपथी को भी चोरी की राशि से ₹15,000 दिए गए।

बरामद सामान:

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी गया सारा सामान, वाहन और नगदी जप्त कर ली है। बरामद संपत्ति की कुल अनुमानित कीमत ₹7.5 लाख है।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. आशीष दास उर्फ चिंटू (25), हुडको, भिलाई
  2. अमन सिंह (21), तालपुरी, भिलाई
  3. शशांक बाघ (29), रायपुर नाका, दुर्ग
  4. जैकी चंदेल (22), दुर्ग
  5. जितेन्द्र चंदेल उर्फ जीतू (31), दुर्ग
  6. शिवान सतपथी (33), हुडको, भिलाई

पुलिस कार्रवाई:

सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। इस सराहनीय कार्रवाई में थाना भिलाई नगर पुलिस एवं एसीसीयू टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।