ग्राम तर्रा में अवैध गांजा बिक्री का भंडाफोड़, महिला आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजी गई

दुर्ग, 20 जून 2025/
पुलिस अधीक्षक दुर्ग के दिशा-निर्देशन और थाना पाटन के प्रभारी निरीक्षक श्री अनिल कुमार साहू के कुशल नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत ग्राम तर्रा, भाठापारा पारधीपारा में एक बड़ी कार्रवाई की गई।

पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि गांव की नर्सरी के पास अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा का संग्रहण और बिक्री की जा रही है। सूचना की पुष्टि के लिए त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना स्टाफ एवं एसीसीयू (Anti Crime and Cyber Unit) की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर नर्सरी क्षेत्र की घेराबंदी की और रेड की कार्यवाही की।

रेड के दौरान आरोपिया श्रीमती मधु साहू (पारधी), पति श्री राजाराम पारधी, उम्र 42 वर्ष, निवासी भाठापारा, पारधीपारा, ग्राम तर्रा, थाना पाटन, जिला दुर्ग (छत्तीसगढ़) को संदिग्ध हालत में पकड़ा गया। तलाशी के दौरान 01 किलो 225 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (गांजा) जिसकी बाजार कीमत लगभग ₹6,000 आंकी गई, बरामद की गई। साथ ही मौके से ₹13,020 नगद राशि जो मादक पदार्थ की बिक्री से अर्जित की गई प्रतीत होती है, भी बरामद की गई। कुल जप्ती का मूल्य ₹19,020 है।

पुलिस ने मौके से आरोपी महिला को हिरासत में लिया और उसके विरुद्ध अपराध क्रमांक 112/2025, धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है

थाना प्रभारी श्री अनिल कुमार साहू ने जानकारी दी कि क्षेत्र में नशीले पदार्थों की तस्करी और बिक्री किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आगे भी इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।