“अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर भाजपा का व्यापक आयोजन: भूपेंद्र सवन्नी बोले – ‘योग फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ’ थीम पर देश और दुनिया में बनेगा नया इतिहास”

दुर्ग, 20 जून 2025/
छत्तीसगढ़ अक्षय ऊर्जा विकास निगम के अध्यक्ष, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं दुर्ग संभाग प्रभारी श्री भूपेंद्र सवन्नी ने आज पत्रकार वार्ता में जानकारी दी कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 21 जून 2025 को पूरी दुनिया 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस “योग फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ” की थीम पर उत्साहपूर्वक मनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा इस आयोजन को जिला, मंडल एवं बूथ स्तर तक व्यापक रूप से मनाने के लिए संकल्पबद्ध है।

श्री सवन्नी ने बताया कि पिछले दस वर्षों में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के अथक प्रयासों से योग को वैश्विक पहचान मिली है। उन्होंने कहा कि आज भारत की योग आधारित अर्थव्यवस्था 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की हो चुकी है और दुनिया के 190 देशों में 1 लाख से अधिक प्रमाणित योग शिक्षक कार्यरत हैं। राष्ट्रीय सर्वेक्षण कार्यालय (एनएसएसओ) के आंकड़ों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि देश के लगभग 2.5 करोड़ घरों में कम से कम एक सदस्य नियमित योग करता है, जो इस प्राचीन परंपरा के प्रति जनता की आस्था और उपयोगिता को दर्शाता है।

उन्होंने योग के वैज्ञानिक एवं आध्यात्मिक पहलुओं को रेखांकित करते हुए कहा कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के पीछे वैज्ञानिक और सांस्कृतिक कारण हैं। यह वर्ष का सबसे लंबा दिन होता है और भारतीय मान्यताओं के अनुसार इस दिन से दक्षिणायन की शुरुआत होती है, जब वातावरण में अशुद्धता बढ़ने लगती है। ऐसे समय में योग शरीर और मन को संतुलन में लाने का प्रभावी साधन बनता है।

श्री सवन्नी ने आदियोगी शिव से लेकर महर्षि पतंजलि तक योग की ऐतिहासिक यात्रा का उल्लेख करते हुए बताया कि योग कोई केवल शारीरिक क्रिया नहीं, बल्कि यह एक समग्र जीवनशैली, मन की स्थिरता, भावनाओं के संतुलन और आत्मिक शुद्धता की साधना है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे योग को अपनाएं और इसे आधुनिक जीवनशैली का अभिन्न अंग बनाएं।

श्री सवन्नी ने बताया कि इस वर्ष योग दिवस को खास बनाने के लिए भारत सरकार द्वारा कई वैश्विक आयोजन किए जा रहे हैं। इनमें 10 हजार स्थानों पर सामूहिक योग प्रदर्शन कर विश्व रिकॉर्ड बनाने का प्रयास, प्रतिष्ठित स्थलों पर अंतरराष्ट्रीय योग सत्र, दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष कार्यक्रम, 1000 योग पार्कों का विकास, और एक 100-दिवसीय ‘संयोगम’ पहल शामिल हैं। साथ ही, वर्चुअल योग शिखर सम्मेलन और वृक्षारोपण अभियान के साथ भी योग को जोड़ा जा रहा है।

श्री सवन्नी ने बताया कि दुर्ग जिले में भाजपा के नेतृत्व में योग दिवस का आयोजन बड़े पैमाने पर किया जाएगा, जिसमें जिले के सभी प्रमुख स्थल, तीर्थ, पर्यटन एवं ऐतिहासिक स्थानों पर पार्टी के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे। अलग-अलग विभागों, संगठनों एवं नागरिक समाज की भागीदारी से योग दिवस एक जनांदोलन का रूप ले चुका है।

इस अवसर पर दुर्ग भाजपा अध्यक्ष श्री सुरेंद्र कौशिक, विधायक श्री ललित चंद्राकर, श्री गजेंद्र यादव, निवृत्तमान जिलाध्यक्ष श्री जितेन्द्र वर्मा, योग दिवस कार्यक्रम प्रभारी श्री शिव चंद्राकर एवं मीडिया प्रभारी श्री राजा महोबिया भी उपस्थित रहे।