दुर्ग, 19 जून 2025 — माता भद्रकाली की पुण्यभूमि पर आज एक गरिमामय अवसर देखने को मिला जब माननीय राज्यपाल महोदय का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर आयोजकों द्वारा महामहिम को माता भद्रकाली का छायाचित्र भेंट स्वरूप अर्पित किया गया, जिसे उन्होंने श्रद्धापूर्वक स्वीकार किया।
छायाचित्र भेंट करते हुए उपस्थित श्रद्धालुओं और आयोजकों ने राज्यपाल महोदय से माता भद्रकाली के दरबार में आकर आशीर्वाद लेने का विनम्र आग्रह किया। इस पर महामहिम ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए माता भद्रकाली के दर्शन की इच्छा जताई। उन्होंने कहा कि वे इस पवित्र स्थल पर आकर मां के दर्शन कर स्वयं को धन्य समझेंगे।
राज्यपाल महोदय की यह प्रतिक्रिया न केवल आयोजकों के लिए सम्मान की बात रही, बल्कि समस्त भक्त समुदाय में उत्साह और श्रद्धा की भावना और भी गहराई से उभरी। माता भद्रकाली मंदिर, जो कि आस्था और शक्ति का प्रतीक माना जाता है, पर राज्यपाल का आगमन निश्चित ही क्षेत्र की धार्मिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाएगा।
इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। समस्त आयोजन श्रद्धा, गरिमा और धार्मिक उल्लास के वातावरण में संपन्न हुआ।
