दुर्ग निगम की मेयर इन काउंसिल की विशेष बैठक सम्पन्न, जल संकट और सौंदर्यीकरण तक कई अहम निर्णय

दुर्ग, 18 जून 2025:
नगर पालिक निगम दुर्ग की मेयर इन काउंसिल की विशेष बैठक मंगलवार को सेंट्रल लाइब्रेरी सभागार में महापौर श्रीमती अलका बाघमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में नगर विकास और जनसेवा से जुड़े कुल 10 महत्वपूर्ण एजेंडों पर विस्तार से चर्चा कर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।


अटल परिसर को अगस्त तक पूर्ण करने का लक्ष्य

बैठक का सबसे प्रमुख निर्णय अटल चौक के सौंदर्यीकरण और नामकरण से जुड़ा रहा। भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में अब अटल चौक को “अटल परिसर” के रूप में विकसित किया जाएगा।

  • परिसर में 9 फीट 6 इंच ऊंची और लगभग 1000 किलो वजनी धातु की मूर्ति स्थापित की जाएगी।
  • मूर्ति के साथ चबूतरा, पैडेस्टल और लाल किला पृष्ठभूमि का निर्माण कराया जाएगा।
  • पूरे परिसर में बेहतर विद्युतीकरण की व्यवस्था की जाएगी।

शहर के जल संकट को दूर करने 7 करोड़ की योजना प्रस्तावित

शहर के कई वार्डों में जारी जल संकट को देखते हुए 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत 7 करोड़ रुपये की जल आवर्धन योजना हेतु प्रस्ताव पारित किया गया। इसमें शामिल हैं:

  • 24 एमएलडी फिल्टर प्लांट रायपुर नाका एवं शिवनाथ नदी इंटकवेल में उच्च क्षमता के नए मोटर पंप की खरीदी
  • लगभग 15 लाख किलो लीटर क्षमता वाली नई पानी टंकी का निर्माण
  • छूटे हुए वार्डों में पाइपलाइन विस्तार
  • जल विभाग और लोक निर्माण विभाग के लिए डामरीकरण एवं ब्लॉक पेविंग कार्य हेतु भी स्वीकृति दी गई।

नालों की सफाई और पौधरोपण कार्य

बरसात से पहले पुलगांव नाला सहित शहर के प्रमुख नालों की सफाई दो गैंगों के माध्यम से कराने का निर्णय लिया गया।
साथ ही, गौठान गोकुल नगर क्षेत्र और अन्य रिक्त भूमि पर बड़े पैमाने पर पौधरोपण की योजना पर भी सहमति बनी।


सौंदर्यीकरण में निजी भागीदारी: मेघ गंगा ग्रुप का योगदान

मेघ गंगा ग्रुप के फाउंडर श्री मनीष पारख द्वारा शहर के चौक-चौराहों को विकसित करने का प्रस्ताव रखा गया, जिसे बैठक में स्वीकृति दी गई।

  • पटेल चौक एवं इंदिरा मार्केट लेन के सौंदर्यीकरण एवं संधारण की जिम्मेदारी मेघ गंगा ग्रुप को दी गई है।
  • इसके निर्माण की पूरी लागत संस्थान स्वयं वहन करेगा।

एटीएम स्थापना हेतु नया स्थान तय

बैठक में बस स्टैंड मुख्य भवन में एटीएम लगाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया। सुरक्षा कारणों से निगम परिसर के भीतर एटीएम लगाना संभव न होने के कारण सिकोला भाठा नगर निगम कॉम्प्लेक्स की सीढ़ियों के नीचे रिक्त स्थान को इसके लिए स्वीकृत किया गया।


बैठक में शामिल प्रमुख जनप्रतिनिधि और अधिकारी

बैठक में आयुक्त सुमित अग्रवाल, सभापति श्याम शर्मा, पार्षद नरेंद्र बंजारे, देवनारायण चंद्राकर, लीना दिनेश देवांगन, शेखर चंद्राकर, काशीराम कोसरे, ज्ञानेश्वर ताम्रकार, नीलेश अग्रवाल, मनीष साहू, शिव नायक, लीलाघर पाल, शशि साहू, उपायुक्त मोहेंद्र साहू, कार्यपालन अभियंता वी.पी. मिश्रा, आर.के. जैन सहित कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।


निष्कर्ष

नगर निगम दुर्ग की यह बैठक शहर के सामाजिक-सांविधिक विकास के लिए संगठित दृष्टिकोण का परिचायक रही। जल संकट, सौंदर्यीकरण, स्व. अटल जी की स्मृति को अमर करने और शहर की साफ-सफाई जैसी जमीनी आवश्यकताओं पर लिए गए निर्णयों से आने वाले दिनों में शहर की तस्वीर और भविष्य दोनों संवरने की उम्मीद है।