दुर्ग, 18 जून 2025।
नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के अंतर्गत निर्मित फ्लैट आवासों का आवंटन आज खुले और पारदर्शी लाटरी पद्धति के माध्यम से संपन्न हुआ। यह आवास गणपति विहार, पोटियाकला, माँ कर्मा नगर, फॉर्चून हाइट्स, गोकुल नगर, सरस्वती नगर सहित विभिन्न स्थानों पर बनाए गए हैं। कुल 38 पात्र हितग्राहियों को इन आवासों का आवंटन किया गया।
इस अवसर पर महापौर श्रीमती अलका बाघमार, सभापति श्री श्याम शर्मा, लोक कर्म प्रभारी देवनारायण चंद्राकर तथा सहायक अभियंता श्री संजय ठाकुर की उपस्थिति में एक-एक कर सभी 38 पात्र हितग्राहियों को आवंटन पत्र प्रदान किए गए।
महापौर श्रीमती बाघमार की पहल पर इस कार्यक्रम को पूर्णतः पारदर्शी और जनहितकारी ढंग से अंजाम दिया गया। आवंटन पत्र प्राप्त करते ही हितग्राहियों के चेहरों पर खुशी और संतोष झलक रहा था। यह दृश्य उनके सपनों के आशियाने की पहली झलक जैसा प्रतीत हो रहा था।
कार्यक्रम के दौरान महापौर और सभापति ने सभी हितग्राहियों को नवीन आवास में प्रवेश के लिए शुभकामनाएं दीं। कई हितग्राहियों ने भावुक होकर खुशी व्यक्त की और जल्द ही अपने नए घर में शिफ्ट होने की इच्छा जताई।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के सह-नोडल अधिकारी श्री संजय ठाकुर, आवास प्रेरक श्री सचिन ताम्रकार, दीपक संचेती, प्रितेश वर्मा, क्लर्क श्री रामदास साहू, कंप्यूटर ऑपरेटर नंदिनी यादव तथा अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे।
इस आवंटन प्रक्रिया ने न सिर्फ पात्र हितग्राहियों को सुरक्षित छत प्रदान की, बल्कि सरकार की आवासीय योजनाओं की पारदर्शिता और प्रतिबद्धता को भी साबित किया है।
