30 जून से शुरू होगी ऑनलाइन सेना भर्ती परीक्षा, छत्तीसगढ़ के पांच शहरों में होंगे CEE टेस्ट

रायपुर, 16 जून 2025 — भारतीय सेना ने ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE) की तिथियों की घोषणा कर दी है। यह परीक्षा 30 जून से 4 जुलाई तथा 7 जुलाई से 10 जुलाई 2025 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षाएं प्रतिदिन तीन शिफ्टों में होंगी और छत्तीसगढ़ के पांच प्रमुख शहरों — बिलासपुर, रायपुर, भिलाई (दुर्ग), दुर्ग और जगदलपुर — में परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं।

अग्निवीर क्लर्क/एसकेटी श्रेणी के उम्मीदवारों को सीईई परीक्षा केंद्र पर ही टाइपिंग टेस्ट देना होगा। ऐसे उम्मीदवारों को दो अलग-अलग एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। सभी अभ्यर्थी 16 जून 2025 से भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट (www.joinindianarmy.nic.in) से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ में परीक्षा केंद्र निम्नलिखित हैं:

  • बिलासपुर – चौकसे इंजीनियरिंग कॉलेज (मस्तुरी रोड, लाल खदान) और डॉ. सी.वी. रमन विश्वविद्यालय (कर्गी रोड, कोटा)
  • रायपुर – ION डिजिटल ज़ोन (सरोना)
  • भिलाई (दुर्ग) – पार्थिवी कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (सिरसा कला)
  • दुर्ग – छत्रपति शिवाजी इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (बालोद रोड)
  • जगदलपुर – शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज (धारमपुरा)

भारतीय सेना ने सभी उम्मीदवारों को समय से परीक्षा केंद्र पहुंचने और एडमिट कार्ड पर दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करने की सख्त सलाह दी है। किसी भी जानकारी या सहायता के लिए उम्मीदवार नया रायपुर स्थित सेना भर्ती कार्यालय (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के पास) के फोन नंबर 0771-2965212, 2965214 पर संपर्क कर सकते हैं।

सेना भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और मेरिट-आधारित है। उम्मीदवारों को दलालों और धोखेबाजों से सावधान रहने की चेतावनी भी दी गई है।