छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर से बड़ी खबर सामने आई है जहाँ नगर पालिका निगम द्वारा नियमों को ताक पर रख कर मोती काम्प्लेक्स में स्थित दुकानें भ्रष्ट तरीके से आवंटित की गई हैं। सय्यद आसिफ़ अली ने जिलाधिकारी दुर्ग को लिखे पत्र में आरोप लगाया है कि खादी ग्रामोद्योग मध्यप्रदेश टैक्स टाइल्स कॉरपोरेशन द्वारा संचालित ये दुकानें पहले मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ विभाजन के बाद सीएसआईडीसी को मिली थीं। इसके बाद दुर्ग नगर निगम ने प्रशासनिक ताकत का दुरुपयोग करते हुए इन्हें किसी निजी फर्म को हस्तांतरित कर दिया।
शिकायत में यह भी कहा गया है कि निगम ने पूरी फाइल दमदड़ाकर दूसरी फाइल चला दी और चंद व्यापारियों को आर्थिक लाभ पहुंचाने के लिए साजिश की। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि इस बड़े भ्रष्टाचार की जांच तत्काल की जाए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
पत्र से यह भी स्पष्ट हुआ है कि इस बाबत पहले भी कई अधिकारी—जिनमें 2004 से 2021 तक विभिन्न मैनेजर, आयुक्त, उप सचिव और विकास विभाग के सचिव—के बीच पत्राचार हुआ है, लेकिन आवश्यक कार्रवाई नहीं हुई। आज 16 जून 2025 को यह मामला पुनः ज़िला प्रशासन के समक्ष पहुंचाया गया है।
दुर्ग नगर निगम की मिलीभगत से हुई इस कथित दुकान आवंटन घोटाले की सच्चाई सामने लाने और दोषियों को दंडित करने की मांग उठ रही है।


