महिला सशक्तिकरण की मिसाल बनीं जशपुर की श्रीमती लालमती, शासन की योजनाओं से बनीं सफल उद्यमी

रायपुर, 14 जून 2025

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित महिला सशक्तिकरण योजनाएं अब धरातल पर सार्थक परिणाम देने लगी हैं। इसका एक जीवंत उदाहरण बनी हैं जशपुर जिले के गम्हरिया ग्राम की श्रीमती लालमती, जिन्होंने शासन की योजनाओं का लाभ लेकर आत्मनिर्भरता की मिसाल पेश की है।

श्रीमती लालमती पहले एक साधारण मजदूर थीं, लेकिन प्रजापति गौरी स्व-सहायता समूह से जुड़ने के बाद उनका जीवन बदल गया। बिहान योजना के माध्यम से उन्हें शासन की योजनाओं की जानकारी मिली और उद्योग विभाग से लोन प्राप्त कर उन्होंने शटरिंग प्लेट के व्यवसाय की शुरुआत की। बाद में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत जनवरी 2025 में ऋण लेकर उन्होंने अपने व्यवसाय का विस्तार किया।

आज श्रीमती लालमती के पास 200 से अधिक शटरिंग प्लेट हैं, जिन्हें वे निजी मकानों और प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन घरों के लिए किराये पर उपलब्ध कराती हैं। फरवरी 2025 से अब तक उन्होंने इस व्यवसाय से 35,000 से 40,000 रुपये तक की आय अर्जित की है, और यह आय लगातार बढ़ रही है।

श्रीमती लालमती ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति आभार जताते हुए कहा, “यदि शासन की योजनाओं का साथ न होता, तो मैं आज इस मुकाम तक नहीं पहुंच पाती। शासन ने हमें हौसला और साधन दिए, जिससे मेरी जिंदगी बदल गई।”

मुख्यमंत्री साय ने कहा, “हमारी सरकार का लक्ष्य है कि ग्रामीण अंचलों की महिलाएं आत्मनिर्भर बनें और आर्थिक गतिविधियों में भागीदार बनें। बिहान, मुद्रा योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से हम न सिर्फ वित्तीय सहयोग, बल्कि प्रशिक्षण, तकनीकी सहायता और बाजार तक पहुंच भी दे रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि श्रीमती लालमती जैसी महिलाएं छत्तीसगढ़ की नई सामाजिक-आर्थिक चेतना की प्रतीक हैं। सरकार का उद्देश्य है कि हर महिला सम्मानजनक जीवन जिए और दूसरों के लिए प्रेरणा स्रोत बने।