कांकेर (पीटीआई), 14 जून 2025
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के पारलकोट गांव-70 में शुक्रवार रात एक ही परिवार के तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई, जबकि माता-पिता की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस के अनुसार, यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, जिसमें परिवार ने ज़हर का सेवन किया।
पार्टापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इस गांव में देवेन्द्र बैरागी (36) और उनकी पत्नी ने कथित रूप से अपनी दो बेटियों—जुतिका (9) और दीप्ति (12) तथा छह वर्षीय बेटे देवराज को ज़हर देकर रात के भोजन में खुद भी ज़हर खा लिया।
इस भयावह घटना के बाद तीनों बच्चों की मौत हो गई, जबकि पड़ोसियों ने माता-पिता को पखांजूर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पति-पत्नी की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह परिवार लंबे समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहा था, जिससे वह मानसिक तनाव में था।
फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह कदम किस परिस्थिति में उठाया गया।
