नारायणपुर, छत्तीसगढ़ | नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में मंगलवार को तीन कुख्यात नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। इन तीनों नक्सलियों पर कुल मिलाकर ₹19 लाख का इनाम घोषित था।
पुलिस के मुताबिक, इन नक्सलियों ने सामाजिक मुख्यधारा में लौटने की इच्छा जताई और आत्मसमर्पण कर दिया। यह कदम सुरक्षा बलों की लगातार कार्रवाई और सरकार की पुनर्वास नीति का नतीजा बताया जा रहा है।
यह आत्मसमर्पण ऐसे समय में हुआ है जब कुछ ही दिन पहले 2 जून को सुकमा जिले में 16 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था। इनमें छह नक्सलियों पर कुल ₹25 लाख का इनाम घोषित था। इन 16 में से नौ नक्सली चिंतलनार थाना क्षेत्र के केरलापेंडा ग्राम पंचायत से संबंधित थे।
सुरक्षाबलों का मानना है कि यह सिलसिला नक्सलियों में बढ़ते भय और शासन की नीतियों में विश्वास का संकेत है।
