दुर्ग महापौर ने किया 43 लाख की नाला योजना का निरीक्षण, ठेकेदार को दी सख्त चेतावनी-‘गुणवत्ता से समझौता नहीं चलेगा’

दुर्ग, 11 जून 2025
बरसात से पहले नगर निगम दुर्ग ने तैयारी की कमान खुद संभाल ली है। महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने बुधवार सुबह वार्ड क्रमांक 10 शंकर नगर में 43 लाख की लागत से बन रहे नाले के निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा, “ये सिर्फ एक नाला नहीं, पूरे क्षेत्र के लोगों के लिए राहत की राह है!

इस मौके पर राजस्व प्रभारी एवं पार्षद श्री शेखर चन्द्राकर, निगम के इंजीनियरों और वार्ड के नागरिकों की मौजूदगी रही। नाला निर्माण का कार्य सुभाष स्कूल से गजानंद मंदिर चौक तक किया जा रहा है, जो कि बारिश के दौरान जलभराव से निजात दिलाने में अहम भूमिका निभाएगा।

महापौर ने मौके पर पहुँचते ही निर्माण कार्य की गुणवत्ता, स्लोप डिज़ाइन और बहाव दिशा का बारीकी से निरीक्षण किया और ठेकेदार को दो टूक शब्दों में कहा –

सड़क हो या नाला, जनता के पैसों से हो रहे काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गुणवत्ता से समझौता किया तो कार्रवाई तय है।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि निर्माण सामग्री व मशीनें सड़क पर बेतरतीब न फैलाई जाएं, जिससे स्थानीय लोगों के आवागमन में कोई बाधा न हो। साथ ही निर्माण कार्य को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए।

गुणवत्ता के साथ काम हो – यही प्राथमिकता
महापौर बाघमार ने कहा कि शंकर नगर क्षेत्र वर्षों से जलभराव की समस्या से जूझता रहा है। इस नाले का निर्माण स्थायी समाधान की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने इंजीनियरों से कहा कि बहाव के स्लोप को इस तरह से डिज़ाइन करें कि बारिश के दौरान पानी रुकने की नौबत न आए।

जनसंपर्क प्रभारी श्री राजू बक्शी ने जानकारी दी कि महापौर हर विकास कार्य को माइक्रो लेवल पर मॉनिटर कर रही हैं, जिससे नगर निगम के वादे धरातल पर उतरें और लोगों को असली राहत मिले।