शिवमहापुराण कथा में डूबे शिवम तिवारी, गिरी बापू से लिया आशीर्वाद, शिव विवाह प्रसंग ने बांधा समा

बेमेतरा, 11 जून 2025/
मुंगेली के आदर्श कृषि उपज मंडी प्रांगण में इन दिनों आध्यात्मिक वातावरण में डूबी हुई श्री शिवमहापुराण कथा का आयोजन हो रहा है, जिसमें पूज्य गिरी बापू जी अपने श्रीमुख से शिव महिमा का गुणगान कर रहे हैं। इसी धर्ममयी आयोजन में बेमेतरा जिले के जनसेवक शिवम तिवारी भी श्रद्धाभाव से शामिल हुए।

जनसेवक शिवम तिवारी ने गिरी बापू जी से आशीर्वाद प्राप्त किया और कथा श्रवण कर शिव भक्ति की दिव्यता को आत्मसात किया।
कथा प्रसंग के दौरान शिव शक्ति विवाह, पार्वती के तप, भगवान शिव के वैराग्य और विवाह के उपरांत उनके सृष्टि में विचरण की भावपूर्ण कथा सुनाई गई। इस दौरान शिव भक्ति से परिपूर्ण मधुर संगीत ने पूरे माहौल को भक्ति रस में सराबोर कर दिया।

गिरी बापू जी ने बताया कि शिव विवाह केवल एक दिव्य प्रसंग नहीं, बल्कि यह भक्तों को संयम, श्रद्धा और समर्पण का संदेश देता है। कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेक श्रद्धालु, संत और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

यह आयोजन श्रद्धा, समर्पण और संस्कृति का अद्भुत संगम बन गया, जिसमें जनसेवक शिवम तिवारी की सहभागिता ने आयोजन को और भी गरिमामयी बना दिया।