छत्तीसगढ़ में सहकारिता का नया युग शुरू: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया अपेक्स बैंक शाखा का शुभारंभ, 1460 गांवों में बैंकिंग सुविधा का विस्तार

रायपुर, 11 जून 2025।
राजधानी रायपुर स्थित बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में बुधवार को आयोजित एक भव्य समारोह में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित के नवनियुक्त प्राधिकृत अधिकारी श्री केदारनाथ गुप्ता को पदभार ग्रहण करने पर शुभकामनाएं दीं और कहा कि अब राज्य में सहकारिता आंदोलन को नई दिशा मिलेगी

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर जशपुर जिले के फरसाबहार में अपेक्स बैंक की नई शाखा का वर्चुअल उद्घाटन भी किया और कहा कि इससे स्थानीय किसानों को 50–60 किलोमीटर दूर पत्थलगांव नहीं जाना पड़ेगा, बैंकिंग सुविधा अब उनके दरवाजे पर होगी।


🔶 मुख्यमंत्री साय ने सहकारिता को बताया ग्रामीण समृद्धि की रीढ़

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह की प्रेरणा से छत्तीसगढ़ में सहकारिता के माध्यम से समृद्धि की अवधारणा को लागू किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि:

  • 1460 ग्राम पंचायतों में खोले गए अटल डिजिटल सुविधा केंद्रों से गांवों में ही बैंकिंग की सुविधा मिल रही है।
  • दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु 6 जिलों में दुधारू गाय वितरण पायलट प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है।
  • किसानों को बिना ब्याज के अल्पकालिक ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है।

🏛️ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने सहकारिता के ऐतिहासिक योगदान को किया याद

डॉ. सिंह ने वामनराव लाखे और ठाकुर प्यारेलाल जैसी विभूतियों को याद करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सहकारिता के क्षेत्र में राष्ट्रीय पहचान बना रहा है।

उन्होंने बताया कि:

  • धान की रिकॉर्ड खरीदी (₹3100 प्रति क्विंटल और प्रति एकड़ 21 क्विंटल) मुख्यमंत्री साय की ऐतिहासिक उपलब्धि है।
  • अपेक्स बैंक 40 हजार करोड़ के टर्नओवर के साथ राज्य का सबसे शक्तिशाली सहकारी संगठन बन चुका है।
  • किसानों को अब तक ₹7500 करोड़ का ऋण उपलब्ध कराया गया है।

💖 CSR के तहत सत्य साईं हॉस्पिटल को मिली बड़ी मदद

इस समारोह में मजगांव डॉक शिप बिल्डर्स लिमिटेड ने अपनी CSR गतिविधियों के तहत रायपुर स्थित सत्य साईं हृदय चिकित्सालय को ₹2.25 करोड़ की सहायता राशि प्रदान की। मुख्यमंत्री ने इसे पुण्य कार्य बताते हुए आभार व्यक्त किया


🌟 उपस्थित गणमान्य व्यक्ति:

कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप, कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम, राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा, खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल, विधायकगण, निगम-मंडलों के अध्यक्ष, और सहकारिता विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।