36 लाख की ठगी और फ्लैट हड़पने की साजिश: जानिए कैसे ‘कुंडली दोष’ के नाम पर महिला को ठगता रहा ढोंगी बाबा!

भिलाई/11 जून 2025।
‘ग्रह दोष’ और ‘कुंडली सुधार’ के नाम पर एक महिला से 36 लाख रुपये से अधिक की ठगी करने वाले ढोंगी बाबा को सुपेला पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है। महिला को मानसिक रूप से डराकर और लगातार जीवन खतरे की बात कहकर, आरोपी बाबा ने जनवरी 2023 से अप्रैल 2025 तक भारी रकम ऐंठी और बाद में महिला के फ्लैट को भी अपने नाम करने की कोशिश की।

पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर के अनुसार, पीड़िता पल्लवी जायसवाल की शिकायत पर कार्रवाई की गई। पीड़िता का नेहरू नगर स्थित कालीबाड़ी मंदिर में आना-जाना था, जहां उसकी मुलाकात मंदिर के पुजारी मिश्रा से हुई। मिश्रा ने महिला की कुंडली देखकर उसमें दोष होने की बात कही और हरियाणा के कुलदीप महाराज नामक बाबा को बुलाने की सलाह दी।

जनवरी 2023 में कुलदीप महाराज ने महिला को ग्रह शांति के नाम पर पूजा-पाठ के लिए अपने खाते में पैसे ट्रांसफर करवाना शुरू किया। इस दौरान लगातार महिला को उसकी जान को खतरा बताते हुए कई बहाने बनाए गए और कुल 36 लाख 66 हजार रुपये ठग लिए गए।

ठगी यहीं नहीं रुकी। अप्रैल 2025 में बाबा ने महिला से उसका जुनवानी स्थित फ्लैट अपने नाम करवाने की मांग की। महिला को तब जाकर शक हुआ और उसने सुपेला थाने में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने हरियाणा जाकर बाबा को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।