नए सहायक कलेक्टर को मिला पाटन पंचायत CEO का चार-सप्ताहीय प्रशिक्षण कार्यभार

दुर्ग, 10 जून 2025। कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह के मार्गदर्शन में जिले में पदस्थ भारतीय प्रशासनिक सेवा के परिवीक्षाधीन अधिकारी श्री पठारे अभिजीत बबन (भा.प्र.से.), सहायक कलेक्टर दुर्ग को जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत सीईओ जनपद पंचायत पाटन का स्वतंत्र प्रभार सौंपा गया है।

कार्यालय कलेक्टर दुर्ग से मिली जानकारी के अनुसार, सहायक कलेक्टर श्री बबन को 9 जून 2025 से 9 जुलाई 2025 तक चार सप्ताह की अवधि के लिए सीईओ जनपद पंचायत पाटन के साथ प्रशिक्षण अभ्यास हेतु संलग्न किया गया है। इस दौरान श्री जागेंद्र साहू, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत पाटन आवश्यक मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान करेंगे।

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रशासनिक कार्यों की बारीकियों को समझने, पंचायत संचालन की विधियों में दक्षता प्राप्त करने तथा स्थानीय स्तर पर विकास योजनाओं को प्रभावी तरीके से लागू करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने बताया कि इस अनुभव से सहायक कलेक्टर को क्षेत्रीय प्रशासन में महत्वपूर्ण योगदान देने का अवसर मिलेगा और वे भविष्य में और अधिक जिम्मेदार पदों पर बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे।