बस्तर के युवाओं को सीएम विष्णु देव साय ने दी प्रेरणा, बोले– उद्यमिता से बनाएं सुनहरा भविष्य

रायपुर, 09 जून 2025 – छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने नवा रायपुर स्थित आईआईएम (भारतीय प्रबंधन संस्थान) परिसर में दंतेवाड़ा जिले के नवोदित उद्यमियों से मुलाकात कर उन्हें प्रेरणादायक संदेश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ खनिज, वन और जल जैसे प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध है, जिससे यहां उद्योगों और स्वरोजगार की अपार संभावनाएं हैं।

उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे प्रशिक्षण में मिली सीख को धरातल पर उतारें और अपने उद्यम की शुरुआत करें। शासन की ओर से हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा, “जब कोई युवा उद्यम की शुरुआत करता है, तो वह कई अन्य युवाओं के लिए भी अवसर का मार्ग खोलता है।”

इस अवसर पर दंतेवाड़ा, बीजापुर और बस्तर अंचल के 50 युवा आईआईएम में चल रहे उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल थे। मुख्यमंत्री ने सभी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।


नई औद्योगिक नीति 2024-30: बस्तर और सरगुजा को मिलेगा विशेष प्रोत्साहन

मुख्यमंत्री श्री साय ने बताया कि राज्य सरकार ने प्रदेश के समग्र औद्योगिक विकास के लिए नई औद्योगिक नीति 2024-30 लागू की है। इस नीति का मूलमंत्र है – “न्यूनतम शासन, अधिकतम प्रोत्साहन।” इसके तहत:

  • ‘सिंगल विंडो 2.0’ व्यवस्था लागू की गई है।
  • बस्तर व सरगुजा क्षेत्र को निवेश के लिए उच्च प्राथमिकता दी गई है।
  • बस्तर क्षेत्र में उद्योग स्थापित करने पर विशेष अनुदान की व्यवस्था की गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बस्तर की कनेक्टिविटी अब पहले से बेहतर हो चुकी है और उत्पाद आसानी से देश भर के बाजारों तक पहुँच सकते हैं।


प्रशिक्षण से लौटे युवाओं ने साझा किए अनुभव

मुलाकात के दौरान युवा उद्यमियों ने मुख्यमंत्री के साथ अपने विचार साझा किए। बचेली से चंद्रकुमार साहू, अभिषेक गुप्ता, अनिरुद्ध कुमार, बीजापुर से तेजस्व कुमार, नीलम पांडे, शिल्पा कुमारी और राकेश यादव सहित कुल 50 युवा इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री साय ने उन्हें भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार की सभी योजनाएं युवाओं के साथ हैं और आत्मनिर्भर छत्तीसगढ़ के निर्माण में युवा शक्ति की भूमिका सबसे अहम है।