आईआईएम रायपुर में शुरू हुआ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का दो दिवसीय चिंतन शिविर 2.0, सुशासन और विकास पर होगा मंथन

रायपुर, 8 जून 2025। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों का दो दिवसीय चिंतन शिविर 2.0 आज भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम), रायपुर में प्रारंभ हो गया। इस चिंतन शिविर का आयोजन छत्तीसगढ़ शासन के सुशासन एवं अभिसरण विभाग द्वारा आईआईएम रायपुर के सहयोग से किया गया है।

कार्यक्रम के शुभारंभ के साथ ही पहले दिन के सत्रों में “परिवर्तनकारी नेतृत्व और दूरदर्शी शासन”, “संस्कृति, सुशासन और राष्ट्र निर्माण”, तथा “सक्षमता से सततता तक: विकास के लिए सार्वजनिक वित्त पर पुनर्विचार” जैसे महत्त्वपूर्ण विषयों पर गहन चर्चा की गई।

चिंतन शिविर के दौरान देश के प्रतिष्ठित विशेषज्ञ जैसे—

  • डॉ. विनय सहस्रबुद्धे (पूर्व अध्यक्ष, भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद),
  • प्रो. हिमांशु राय (निदेशक, आईआईएम इंदौर),
  • डॉ. रविंद्र ढोलकिया (आईआईएम अहमदाबाद),
  • श्री संजीव सान्याल (सदस्य, प्रधानमंत्री आर्थिक सलाहकार परिषद),
  • उदय माहुरकर (वरिष्ठ पत्रकार एवं राजनीतिक विश्लेषक),
  • डॉ. राजेंद्र प्रताप गुप्ता (ग्लोबल डिजिटल हेल्थ विशेषज्ञ)
    जैसे दिग्गजों ने अपने विचार साझा किए।

मुख्यमंत्री श्री साय ने इस अवसर पर कहा कि यह शिविर शासन को अधिक दूरदर्शी, पारदर्शी और जनकल्याणकारी बनाने की दिशा में सार्थक कदम है। उन्होंने कहा कि इस तरह की पहल राज्य के प्रशासनिक ढांचे को अधिक उत्तरदायी और परिणामोन्मुखी बनाने में सहायक होगी।

शिविर का दूसरा दिन भी विविध विषयों पर चर्चाओं और कार्यशालाओं से भरा रहेगा, जिसमें मंत्रीगण और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भाग लेंगे।