07 जून 2025: कटरा से श्रीनगर तक वंदे भारत की रफ्तार, फ्रेंच ओपन फाइनल आज, दिल्ली-NCR में प्रदूषण पर GRAP-1 सख्ती

कटरा से श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन सेवा शुरू

देशवासियों के लिए एक और सौगात – आज से जम्मू-कश्मीर में कटरा से श्रीनगर के बीच वंदे भारत ट्रेन सेवा आम लोगों के लिए शुरू कर दी गई है। यह रेल सेवा कश्मीर घाटी के यात्रियों और पर्यटकों के लिए एक तेजी से, सुरक्षित और आधुनिक परिवहन विकल्प बनेगी।

फ्रेंच ओपन फाइनल: सबालेंका बनाम गॉफ

खेल प्रेमियों की निगाहें आज फ्रेंच ओपन फाइनल पर टिकी हैं, जहां वर्ल्ड नंबर 1 एरिना सबालेंका का मुकाबला अमेरिकी खिलाड़ी कोको गॉफ से होगा। दोनों ही खिलाड़ी दमदार फॉर्म में हैं, और दर्शकों को एक रोमांचक टेनिस मुकाबले की उम्मीद है।

दिल्ली-एनसीआर में GRAP-1 लागू

प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए सीएक्यूएम (CAQM) ने दिल्ली-एनसीआर में GRAP-1 (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) लागू कर दिया है। राजधानी का AQI 207 दर्ज किया गया। मुख्य प्रदूषक तत्व ओजोन बताया गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि 10 जून तक प्रदूषण इसी स्तर पर बना रह सकता है।

जर्मनी में भारतीयों में उत्साह: रविशंकर प्रसाद

भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने बर्लिन में रहने वाले भारतीय समुदाय के उत्साह की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद के खिलाफ उठाए गए कड़े कदमों से भारतीय प्रवासी गहराई से प्रभावित हैं। उन्होंने बताया कि जर्मनी और भारत के बीच विकास व सहयोग का नया अध्याय शुरू हो रहा है।