धमधा में सिकल सेल रोगियों के लिए दिव्यांगता प्रमाण पत्र हेतु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

दुर्ग, 05 जून 2025।
कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह के निर्देश और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज दानी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन के तहत धमधा विकासखंड में सिकल सेल रोगियों के लिए दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्रदाय हेतु स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया।

यह शिविर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धमधा में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी. पी. ठाकुर के नेतृत्व में आयोजित हुआ। इस शिविर का उद्देश्य सिकल सेल पॉजिटिव मरीजों को दिव्यांग प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना था, जिससे उन्हें सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ मिल सके।

शिविर में विकासखंड धमधा के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों से कुल 90 सिकल सेल रोगियों का पंजीयन किया गया, जिनमें से 72 मरीजों को प्रमाण पत्र हेतु चिन्हित किया गया। प्रमाण पत्रों की प्रक्रिया समाज कल्याण विभाग के सहयोग से संचालित की गई।

इस अवसर पर गठित जिला चिकित्सकीय टीम में शामिल थे:

  • डॉ. के. के. जैन (मेडिसिन विशेषज्ञ, जिला अस्पताल दुर्ग)
  • श्रीमती प्रितिका पंवार (प्रोग्राम एसोसिएट)
  • श्री रजनीश डेड़सेना (समाज कल्याण विभाग)
  • डॉ. विजेता डोगरे (शिशु रोग विशेषज्ञ)
  • डॉ. प्रफुल्ल धीवर (चिकित्सा अधिकारी धमधा)
  • श्रीमती रिचा मेश्राम (विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक)
  • श्री गोविन्द्र सिंह उद्दे (बी.ई.टी.ओ.)
  • श्रीमती मीना पारकर (नर्सिंग इंचार्ज)
  • श्री संतोष कुंजाम (सुपरवाइजर)
  • श्रीमती सरला देवांगन (लैब टेक्नोलॉजिस्ट)
  • श्री गोपाल निषाद (काउंसलर)

सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के संयुक्त प्रयास से शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और सिकल सेल रोगियों के लिए यह पहल एक सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हुई।