मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती विजया रहाटकर ने की सौजन्य भेंट

रायपुर, 5 जून 2025/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से आज उनके निवास कार्यालय में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती विजया रहाटकर ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने श्रीमती रहाटकर का आत्मीय स्वागत किया और उन्हें शॉल एवं प्रतीक चिन्ह नन्दी भेंटकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण, बालिकाओं की सुरक्षा और उनके समग्र कल्याण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर सार्थक चर्चा की गई। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं और बालिकाओं के हित में ठोस कदम उठा रही है और केंद्र सरकार के मार्गदर्शन में नारी सशक्तिकरण की दिशा में योजनाबद्ध रूप से कार्य कर रही है।

इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े और विधायक श्री विक्रम उसेंडी भी मौजूद थे। मुलाकात सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई।