10 से 27 जून तक जिले में दिव्यांगजन शिविरों का आयोजन

दुर्ग, 03 जून 2025 — दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के प्रावधानों के तहत दिव्यांगजनों की शारीरिक समस्याओं को कम करने और उनकी गतिशीलता बढ़ाने के उद्देश्य से जिले के तीनों विकासखंडों में दिव्यांग प्रमाणीकरण, चिन्हांकन एवं मूल्यांकन हेतु विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। ये शिविर 10 जून से 27 जून 2025 तक आयोजित होंगे।

उप संचालक समाज कल्याण श्री अमित सिंह ने जानकारी दी कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 21 प्रकार की दिव्यांगता के आधार पर प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे तथा पुराने प्रमाण-पत्रों का नवीनीकरण भी किया जाएगा।

शिविरों का कार्यक्रम इस प्रकार है:

  • जनपद पंचायत दुर्ग:
    • 10 जून: ग्राम पंचायत अंजोरा (ख)
    • 12 जून: ग्राम पंचायत नगपुरा
    • 13 जून: ग्राम पंचायत निकुम
  • जनपद पंचायत पाटन:
    • 18 जून: ग्राम पंचायत रानीतराई
    • 19 जून: ग्राम पंचायत बटरेल
    • 20 जून: ग्राम पंचायत जामगांव (एम)
  • जनपद पंचायत धमधा:
    • 25 जून: ग्राम पंचायत दारगांव
    • 26 जून: ग्राम पंचायत लिटिया सेमरिया
    • 27 जून: ग्राम पंचायत मुरमुंडा

समाज कल्याण विभाग द्वारा यह पहल दिव्यांगजनों को सरकारी योजनाओं एवं सुविधाओं से जोड़ने की दिशा में एक अहम कदम है। इन शिविरों के माध्यम से दिव्यांगजनों को प्रमाण-पत्र मिलने से उन्हें शासकीय योजनाओं का लाभ आसानी से प्राप्त हो सकेगा।