पति की दूसरी शादी अपने ही कस्टमर से कराई, फिर 6 लाख लेकर फरार हुई मैरिज ब्यूरो संचालिका, दोनों गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा, छत्तीसगढ़: सकरी क्षेत्र में एक मैरिज ब्यूरो चलाने वाली महिला ने अपने ही पति की शादी अपने कस्टमर से करवा दी और फिर दोनों ने मिलकर उस युवती से ₹6 लाख की ठगी कर ली। पुलिस ने शिकायत के बाद महिला और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है।

सकरी थाना प्रभारी प्रदीप आर्य ने बताया कि शिवरीनारायण क्षेत्र की रहने वाली एक युवती शादी के लिए योग्य वर की तलाश कर रही थी। जुलाई 2024 में उसकी पहचान चित्रा चौधरी नामक महिला से हुई, जो सकरी में मैरिज ब्यूरो चलाती है।

चित्रा ने युवती को अपने ही पति संजय चौधरी की तस्वीर दिखाकर उसे वर के रूप में प्रस्तुत किया और उसे शादी के लिए मना लिया। युवती को कुछ भी शक न हो, इसलिए धार्मिक स्थल पर विवाह भी करवाया गया।

शादी के बाद संजय चौधरी पीड़िता को लेकर हरियाणा के हिसार चला गया, जहां वे करीब 11 महीने साथ रहे। इस दौरान युवती को संजय के व्यवहार पर शक हुआ और जब उसने उसका मोबाइल खंगाला, तो पूरा सच सामने आ गया।

पता चला कि संजय पहले से विवाहित है और उसकी पत्नी चित्रा ही वह महिला थी जिसने मैरिज ब्यूरो के जरिए यह योजना बनाई थी। इस बीच, दोनों ने मिलकर युवती से ₹6 लाख रुपये हड़प लिए और फरार हो गए।

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी और आपराधिक षड्यंत्र का मामला दर्ज कर चित्रा और संजय चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है।

📝 पुलिस जांच जारी है और आरोपियों से पूछताछ में अन्य संभावित पीड़ितों की जानकारी जुटाई जा रही है।