रायगढ़ में विशेष पिछड़ी जनजाति की महिलाओं को मिले पक्के घर, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सौंपीं चाबियाँ

रायपुर, 27 मई 2025 – छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज रायगढ़ जिले के धर्मजयगढ़ विकासखंड के कीदा गांव में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति की महिलाओं सहित पाँच महिलाओं को पक्के मकानों की चाबियाँ सौंपीं। यह कार्यक्रम समीक्षा बैठक के बाद आयोजित किया गया।

मुख्यमंत्री ने बिरहोर जनजाति की दिलमत बाई, गुरुवारी बाई, और शानीरो बाई को उनके नवनिर्मित आवास की चाबियाँ प्रदान कीं। साथ ही, बनोरा गांव की गीतांजलि सिदार और कुकुर्दा गांव की गुलाबी यादव को भी आवास योजना का लाभ मिला। चाबी मिलने पर सभी हितग्राहियों के चेहरे खुशी से खिल उठे और उन्होंने मुख्यमंत्री और राज्य सरकार के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।

मुख्यमंत्री श्री साय ने इस अवसर पर कहा, “प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबों को पक्का और सुरक्षित घर देने की एक जनहितैषी योजना है। हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि हर पात्र व्यक्ति को सम्मानपूर्वक जीवन जीने के लिए आवास मिले।”

उन्होंने बताया कि अब तक इस योजना के माध्यम से बड़ी संख्या में जरूरतमंद परिवारों को पक्के मकान मिल चुके हैं, और जो पात्र हितग्राही अब तक छूट गए हैं, उन्हें भी जल्द ही आवास प्लस 2 योजना के माध्यम से लाभान्वित किया जाएगा।

इस अवसर ने न केवल ग्रामीण महिलाओं के जीवन में स्थायित्व और सम्मान जोड़ा, बल्कि यह सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रभावशीलता का भी परिचायक बना।