अहिवारा, 27 मई 2025 —
थाना नंदनी क्षेत्र अंतर्गत अहिवारा पेट्रोल पंप पर स्थित सर्वर रूम में सोमवार को अचानक आग लग गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल सूचक द्वारा अग्निशमन कार्यालय दुर्ग को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही दमकल दल को मौके पर रवाना किया गया, जिन्होंने समय पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और एक बड़ी दुर्घटना होने से रोक लिया।
पेट्रोल पंप जैसे संवेदनशील क्षेत्र में आग लगना एक बड़ा खतरा साबित हो सकता था, लेकिन अग्निशमन कर्मियों की तत्परता और साहसिक कार्रवाई के चलते किसी भी प्रकार की जनहानि या संपत्ति को नुकसान नहीं हुआ। आग सर्वर रूम तक सीमित रही और आसपास के इलाकों तक फैलने से रोक दी गई।
मौके पर पहुंची अग्निशमन टीम:
- दल प्रभारी: भगवती बंजारे
- कर्मचारी: कुलेश्वर सिंह, पराग भोंसले, योगेश्वर, उमाशंकर
इन सभी ने मिलकर एक बेहतरीन टीमवर्क का परिचय दिया और आग पर समय रहते नियंत्रण पाया। आग बुझाने के लिए अग्निशमन यंत्रों का कुशलतापूर्वक उपयोग किया गया।
जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी श्री नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि यदि समय पर कार्रवाई न होती, तो यह घटना बड़ी आपदा में बदल सकती थी। आग लगने के कारणों की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है, जिसे अभी अज्ञात माना गया है।
यह घटना एक बार फिर आपात स्थिति में अग्निशमन विभाग की तत्परता और क्षमता को साबित करती है।
