रायपुर, 27 मई 2025 –
मुख्यमंत्री श्री साय ने बताया कि सरकार ने शपथ लेते ही 18 लाख प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए हैं। ‘आवास प्लस’ सूची में शामिल सभी हितग्राहियों को भी आवास दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि:
- धान खरीदी 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से 21 क्विंटल प्रति एकड़ तक की गई।
- ‘महतारी वंदन योजना’ के अंतर्गत 70 लाख से अधिक महिलाओं को सीधे खाते में राशि दी गई है।
- तेंदूपत्ता दर बढ़ाकर 5500 रुपये प्रति मानक बोरा की गई।
- रामलला दर्शन योजना शुरू की गई तथा मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना को पुनः प्रारंभ किया गया।
उन्होंने बताया कि 24 अप्रैल से अटल डिजिटल सेवा केंद्र 1460 ग्राम पंचायतों में प्रारंभ किए गए हैं। रजिस्ट्री व नामांतरण की प्रक्रिया को सरल किया गया है। PSC भर्ती में गड़बड़ी की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की गई है।
योजनाओं की समीक्षा व घोषणाएं
मुख्यमंत्री ने बिजली, राशन, महतारी वंदन योजना की स्थिति और जल जीवन मिशन के तहत पेयजल आपूर्ति पर भी ग्रामीणों से फीडबैक लिया। उन्होंने किसानों को धान के साथ-साथ मक्का, उड़द, मूंग जैसी फसलें लेने के लिए प्रेरित किया।
मुख्यमंत्री श्री साय ने नरगीखोल-लात नाले पर पुलिया, कनकबीरा में मंगल भवन और कन्या छात्रावास, तथा गोड़म में पंचायत भवन की घोषणा की।
व्यक्तिगत संवाद और संवेदनशीलता की मिसाल
मुख्यमंत्री ने चौपाल में उपस्थित पूर्व विधायक श्री शमशेर सिंह को सम्मानपूर्वक पास बैठाया और उनके समाज सेवा कार्यों की सराहना की। 85 वर्षीय भागीरथी साहू, जो लाठी के सहारे कार्यक्रम में पहुँचे थे, को मुख्यमंत्री ने अपना साफा भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुबोध सिंह, तथा सचिव श्री पी दयानंद सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने कनकबीरा के दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की समृद्धि, सुख-शांति और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की और विश्वास दिलाया कि सरकार हर जरूरतमंद के साथ खड़ी है और जनकल्याण ही सर्वोच्च प्राथमिकता है।
