नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहल्गाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने पाकिस्तान को आतंकवाद का संरक्षक बताते हुए, उसे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बेनकाब करने की अपील की।
ओवैसी ने हैदराबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पाकिस्तान पर कई तीखी टिप्पणियाँ कीं और आतंकियों की क्रूरता की तुलना ISIS से की। उन्होंने कहा कि इस हमले में पीड़ितों को धर्म के आधार पर छांटकर मारा गया, जो दर्शाता है कि आतंकियों की मानसिकता ISIS जैसी ही है।
“अब मैं पाकिस्तान का दुल्हा भाई हूँ”
जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि पाकिस्तान के सोशल मीडिया हैंडल्स उन्हें निशाना बना रहे हैं, तो ओवैसी ने तंज कसते हुए कहा:
“अब मैं पाकिस्तान का दुल्हा भाई हूँ। इतना बोलने वाला, इतना सुंदर इंसान और कौन दिखेगा उन्हें?”
“पाकिस्तान ऑफिशियल भिखमंगे हैं”
ओवैसी ने पाकिस्तान को IMF से मिले कर्ज पर भी तंज किया। उन्होंने कहा:
“ये पाकिस्तान ऑफिशियल भिखमंगे हैं। IMF अब इंटरनेशनल मनी फंड नहीं बल्कि इंटरनेशनल मिलिटेंट फंड बन गया है। अमेरिका, जर्मनी और जापान ने ये कैसे मंज़ूर किया?”
“नकल करने के लिए भी अक़ल चाहिए”
पाकिस्तान सेना प्रमुख आसीम मुनिर द्वारा प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ को 2019 की चीनी सैन्य ड्रिल की तस्वीर भेंट करने पर भी ओवैसी ने तंज कसते हुए कहा:
“ये बेवकूफ जोकर भारत से मुकाबला करना चाहते हैं। नकल करने के लिए भी अक़ल चाहिए, इनके पास वो भी नहीं है।”
“भारत में पाकिस्तान से ज्यादा मुस्लिम हैं”
पाकिस्तान द्वारा इस्लाम की व्याख्या करने पर ओवैसी ने कहा:
“पाकिस्तान को इस्लाम के नाम पर बोलने का कोई हक नहीं है। भारत में पाकिस्तान से ज्यादा मुसलमान हैं।”
“मिडिल ईस्ट हवाला का दुरुपयोग करता है पाकिस्तान”
ओवैसी ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की कि पाकिस्तान को FATF की ग्रे लिस्ट में डाला जाए क्योंकि वह मिडिल ईस्ट से आने वाले हवाला फंड का उपयोग भारत में आतंकवाद फैलाने में करता है।
अंतरराष्ट्रीय दौरे पर भाजपा के साथ
ओवैसी, भाजपा सांसद बैजयंत पांडा की अगुवाई वाले प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं, जिसमें निशिकांत दुबे, फांगनॉन कोन्यक, रेखा शर्मा, सतनाम सिंह संधू, गुलाम नबी आज़ाद और हरश श्रृंगला भी शामिल हैं। यह प्रतिनिधिमंडल सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन और अल्जीरिया में भारत का पक्ष रखेगा और आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई पर जानकारी देगा।
