वडोदरा में पीएम मोदी का भव्य रोड शो, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की नायिका कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार ने की शिरकत

वडोदरा | 26 मई 2025
गुजरात के वडोदरा में सोमवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य रोड शो आयोजित किया गया, जिसमें भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के परिजनों ने विशेष रूप से भाग लिया। कर्नल सोफिया हाल ही में भारत की आतंकवाद विरोधी कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की मुख्य चेहरा बनी थीं। इस मौके पर पीएम मोदी ने उनकी मौजूदगी की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर साझा की।

प्रधानमंत्री ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार अपने गृह राज्य गुजरात पहुंचे। वडोदरा एयरपोर्ट से लेकर वायुसेना स्टेशन तक किमी लंबा रोड शो निकाला गया। सड़कों पर ‘भारत माता की जय’ के नारों के साथ हजारों लोग तिरंगा लहराते हुए पीएम का स्वागत करते नजर आए। लोगों ने उन पर पुष्पवर्षा की और उनका उत्साहपूर्ण अभिनंदन किया।

कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार के सदस्य – पिता ताज मोहम्मद कुरैशी, माता हलीमा कुरैशी, जुड़वां बहन शाइना सूनसारा, और भाई संजय कुरैशी – भी इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बने। भीड़ में मौजूद लोगों के लिए यह गर्व का क्षण था, जब देश की बहादुर बेटी का परिवार खुद प्रधानमंत्री के रोड शो में नजर आया।

ऑपरेशन सिंदूर, जिसे हाल ही में भारतीय सेना द्वारा सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया, को देश की अब तक की सबसे निर्णायक आतंकवाद विरोधी कार्रवाई माना जा रहा है। इस ऑपरेशन में कर्नल सोफिया के नेतृत्व ने पूरे देश को गौरवान्वित किया।

प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे को भावनात्मक और प्रेरणादायक बताया जा रहा है, खासकर तब जब उन्होंने बहादुर सैन्य अधिकारी के परिवार का सार्वजनिक रूप से अभिनंदन किया।