कृषि योजनाओं के क्रियान्वयन में आएगी तेजी, 28 जिलों को मिले बोलेरो वाहन

रायपुर, 26 मई 2025। राज्य के किसानों के हित में कार्य कर रही छत्तीसगढ़ सरकार ने कृषि योजनाओं के फील्ड स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन और निगरानी के लिए आज एक महत्वपूर्ण कदम उठाया। कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम ने आज छत्तीसगढ़ बीज एवं कृषि विकास निगम परिसर, तेलीबांधा रायपुर में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम के दौरान राज्य के 28 जिलों को नवीन बोलेरो वाहन सौंपे और उन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इन वाहनों का उपयोग विभागीय अधिकारी न सिर्फ योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए करेंगे, बल्कि किसान हितैषी कार्यक्रमों की निगरानी और प्रचार-प्रसार के लिए भी करेंगे। इस मौके पर कृषि संचालक श्री राहुल देव समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

मंत्री श्री नेताम ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के लाभ के लिए कई योजनाएं चला रही है। इन योजनाओं की जानकारी किसानों तक पहुंचाने और उन्हें जागरूक करने का कार्य प्राथमिकता से किया जाएगा। बोलेरो वाहनों की मदद से विशेषज्ञ अधिकारियों की टीमें गांव-गांव जाकर उन्नत तकनीक और आधुनिक खेती की जानकारी देंगी।

मंत्री श्री नेताम ने खरीफ सीजन 2025 की तैयारियों का जिक्र करते हुए बताया कि इस बार 14.62 लाख मेट्रिक टन रासायनिक उर्वरकों का लक्ष्य रखा गया है। इसके विरुद्ध अब तक 8.48 लाख मेट्रिक टन उर्वरकों का भंडारण और 1.68 लाख मेट्रिक टन का वितरण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि विभाग उर्वरक कंपनियों से सतत संपर्क में है ताकि समय पर आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में राज्य में विभिन्न प्रकार के रासायनिक उर्वरकों की कुल 6.80 लाख मेट्रिक टन मात्रा उपलब्ध है, जिनमें 3.90 लाख मेट्रिक टन यूरिया, 86 हजार टन डीएपी, 1.14 लाख टन एनपीके, 67 हजार टन पोटाश और 1.89 लाख टन सुपर फॉस्फेट शामिल हैं।

बीज की स्थिति पर जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि खरीफ फसलों के लिए 4.95 लाख क्विंटल बीज की मांग के विरुद्ध 4.29 लाख क्विंटल बीज की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली गई है। अब तक 47,881 क्विंटल बीज किसानों को वितरित किया जा चुका है। राज्य भर में बीज और खाद की स्थिति की लगातार निगरानी की जा रही है।