सूरजपुर, छत्तीसगढ़: भटगांव पुलिस ने ठगी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य इरफान अंसारी और उसके साथी विकेंद्र जगने को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि दोनों ने ‘पैसा दोगुना’ करने का झांसा देकर लाखों की ठगी की।
मामला मलगा गांव से जुड़ा, दो लोगों से ठगे 10.5 लाख रुपये
यह मामला भटगांव थाना क्षेत्र के मलगा गांव का है, जहां धजनाथ और मोहियुद्दीन नामक ग्रामीणों ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ितों का कहना है कि इरफान अंसारी ने उन्हें पैसा दोगुना करने का लालच देकर 3.5 लाख और 7 लाख रुपये लिए, लेकिन समय पर न पैसा लौटाया गया और न ही संपर्क किया गया।
ठगी के नेटवर्क की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इरफान और विकेंद्र एक संगठित गिरोह चला रहे हैं जो प्रदेश भर में कई लोगों को ठग चुका है। एडिशनल एसपी संतोष कुमार महतो ने बताया कि इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है और अदालत से दोनों आरोपियों की पुलिस रिमांड मांगी गई है ताकि नेटवर्क का पूरा भंडाफोड़ किया जा सके।
पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
सूरजपुर में ‘पैसा डबल’ ठगी के पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं। अशफ़ाक उल्लाह और उसके पिता को भी ऐसे ही करोड़ों की ठगी मामले में जेल भेजा गया था, जिसका नेटवर्क नेताओं, अफसरों, पत्रकारों तक फैला हुआ था।
राज्यभर में फैला हो सकता है गिरोह
पुलिस को आशंका है कि इरफान अंसारी और विकेंद्र का ठगी नेटवर्क सिर्फ सूरजपुर तक सीमित नहीं बल्कि सरगुजा, कोरिया, बलरामपुर सहित कई जिलों में फैला हो सकता है। एफआईआर दर्ज होने के बाद पीड़ितों की संख्या और ठगी की रकम बढ़ने की संभावना है।
पुलिस की अपील
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि कोई भी इस ठगी का शिकार हुआ है तो वह सामने आकर पुलिस को सूचना दे ताकि उचित कार्रवाई की जा सके और दोषियों को सजा दिलाई जा सके।
