दुर्ग समाचार: अहिवारा क्षेत्र के 10 गांवों में खुलेंगी ओपन जिम, 60 लाख की मिली प्रशासकीय स्वीकृति

दुर्ग, 23 मई 2025:
कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के 10 ग्राम पंचायतों में ओपन जिम निर्माण कार्यों के लिए 60 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। यह कार्य विधायक श्री डोमनलाल कोर्सेवाड़ा की अनुशंसा पर स्वीकृत किया गया है।

इन कार्यों को विकासखण्ड धमधा के अंतर्गत मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत धमधा द्वारा क्रियान्वित किया जाएगा। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रत्येक ग्राम पंचायत में जिम निर्माण हेतु 06 लाख रूपए की राशि स्वीकृत की गई है।

जिन ग्राम पंचायतों में यह ओपन जिम बनाए जाएंगे, वे हैं:

  • मलपुरीकला
  • मोहंदी
  • ओटेबंद
  • बोरसी
  • लिमतरा
  • रिंगनी
  • मुर्रा (सुरजीडीह)
  • ढौर (हिंगना)
  • खेरधा
  • बिरेभाट

इस योजना से ग्रामीण युवाओं और नागरिकों को स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूक बनाने में सहायता मिलेगी। ओपन जिम की स्थापना से गांवों में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ावा मिलेगा और खेलकूद संस्कृति को भी बल मिलेगा।