दुर्ग, 21 मई 2025।
पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत की तीनों सेनाओं द्वारा संयुक्त रूप से चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के समर्थन में आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर दुर्ग जिले में एक भव्य ‘सिंदूर यात्रा’ निकाली गई। दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष श्री सुरेंद्र कौशिक के मार्गदर्शन और महापौर अलका बाघमार व महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष दिव्या कलिहारी के नेतृत्व में यह यात्रा चंडी मंदिर से माता चंडिका की पूजा-अर्चना के बाद प्रारंभ हुई। तिरंगा हाथ में लिए महिलाओं की बड़ी संख्या में सहभागिता ने इस यात्रा को ऐतिहासिक बना दिया।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और जनप्रतिनिधियों ने देश की सेनाओं के साहस और बलिदान की सराहना करते हुए उन्हें सलाम किया।
भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सुरेंद्र कौशिक ने कहा, “देश की सेनाओं ने जिस पराक्रम के साथ आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त किया है, वह गौरव का क्षण है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सेना को खुली छूट दी गई और तीनों सेनाओं ने एकजुट होकर दुश्मनों को करारा जवाब दिया।”
महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने कहा, “पहलगाम की आतंकी घटना ने देश को झकझोर कर रख दिया था। आज की सिंदूर यात्रा नारी शक्ति का सशक्त समर्थन है हमारी सेनाओं के पराक्रम के लिए।”
महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती दिव्या कलिहारी ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर पर हर देशवासी गर्व कर रहा है। हमारी नारी शक्ति आज इस यात्रा के माध्यम से सेना के प्रति अपना सम्मान और आभार प्रकट कर रही है।”
इस सिंदूर यात्रा में अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, जिला उपाध्यक्ष दिलीप साहू, मंत्री दीपक चोपड़ा, कोषाध्यक्ष नीलेश अग्रवाल, कार्यालय मंत्री मनोज सोनी, प्रवक्ता दिनेश देवांगन, मीडिया प्रभारी राजा महोबिया, वरिष्ठ नेता अजय तिवारी, प्रदेश महिला मोर्चा मंत्री माया बेलचंदन, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बानी सोनी, जिला प्रभारी स्वाति साहू, महिला मोर्चा महामंत्री गायत्री वर्मा आदि शामिल रहे।
सिंदूर यात्रा में रजनीश श्रीवास्तव, जितेंद्र सिंह राजपूत, कौशल साहू, ज्ञानेश्वर ताम्रकार, नवीन पवार, पिंटू चोपड़ा, बिंदु भुवाल, ममता देवांगन, विद्या नामदेव, मौसमी ताम्रकार, झरना वर्मा, शीतल जांगीर, रोशनी साहू, लीना देवांगन, शशि साहू, सावित्री दमाहे, सुरुचि उमरे, रंजीता पाटिल, ललिता ठाकुर, सविता साहू, मनीषा सोनी, कल्पना यादव, सीमा तिडके, प्रीति राजपूत, प्रीति साहू, रानी सोनी, क्षमा तिवारी, ओम प्रकाश पांडे सहित बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।
