“आनंद सरोवर” बघेरा दुर्ग में 5 दिवसीय “संस्कार समर कैम्प” का हुआ शुभारंभ

दुर्ग, 16 मई 2025 – प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के बघेरा स्थित “आनंद सरोवर” परिसर में 5 दिवसीय संस्कार समर कैम्प का शुभारंभ किया गया। यह शिविर 16 मई से 20 मई तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें कक्षा छठवीं से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए व्यक्तित्व एवं संस्कार विकास की गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं।

शिविर का उद्घाटन संयुक्त संचालक, जिला शिक्षा विभाग दुर्ग आर.एल. ठाकुर, महिला एवं बाल विकास अधिकारी अजय साहू, ब्रह्माकुमारी रीटा दीदी और चैतन्य प्रभा दीदी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।

इस अवसर पर आर.एल. ठाकुर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, “यह समर कैम्प बच्चों के व्यक्तित्व विकास का एक सुनहरा अवसर है। इन पाँच दिनों में उन्हें आत्मिक और नैतिक मूल्य सिखाए जाएंगे, जो उन्हें एक अच्छा नागरिक बनाएंगे। मोबाइल में गूगल मदद करता है, लेकिन यहां ब्रह्माकुमारी बहनें आपके जीवन को दिशा देने में सहायता करेंगी।”

महिला एवं बाल विकास अधिकारी अजय साहू ने कहा, “आज की पढ़ाई सिर्फ डॉक्टर, इंजीनियर और कलेक्टर बनने तक सीमित है, लेकिन ब्रह्माकुमारी बहनें बच्चों को अच्छा इंसान बनने की शिक्षा दे रही हैं, जो समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में सहायक होगी।”

ब्रह्माकुमारी रीटा दीदी ने कहा, “परमात्मा की ओर से तीन दिव्य उपहार – सच्चाई, सफाई और सादगी – इस समर कैम्प में बच्चों को दिए जा रहे हैं। इन मूल्यों को जीवन में अपनाने से बच्चा श्रेष्ठ व्यक्तित्व का निर्माण कर सकता है।”

चैतन्य प्रभा दीदी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि, “पढ़ाई में मन तभी लगता है जब मन शांत और खुश हो। यह कैम्प बच्चों को यह सिखाएगा कि जीवन की छोटी-बड़ी परेशानियों में भी कैसे खुश और शांत रहना है।”

कैम्प की शुरुआत भुवनेश्वरी बहन द्वारा कराई गई मनोरंजक गीतमय एक्सरसाइज से हुई, वहीं कुमारी चंद्राणी ने सुंदर नृत्य प्रस्तुति दी। मंच संचालन रेनू बहन ने किया।

यह समर कैम्प बच्चों के समग्र विकास की दिशा में एक प्रेरणादायी पहल के रूप में देखा जा रहा है।