गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बुधवार को अमरकंटक से मुंडन संस्कार कराकर लौट रहे एक परिवार का वाहन गौरेला-अमरकंटक मार्ग पर सिद्ध बाबा पहाड़ी के पास अनियंत्रित होकर लगभग 20 फीट गहरी खाई में जा गिरा। इस भयावह हादसे में 6 माह की मासूम बच्ची तान्या की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि वाहन में सवार करीब 20 से 22 लोग घायल हो गए हैं।
बताया गया है कि सभी यात्री गौरेला के सिंगल टोला निवासी हैं, जो अमरकंटक से एक पारिवारिक मुंडन संस्कार संपन्न कर वापस लौट रहे थे। वे एक मालवाहक पिकअप वाहन में सवार थे, जिसे आमतौर पर सामान ढोने के लिए उपयोग किया जाता है। जैसे ही वाहन सिद्ध बाबा पहाड़ी के पास पहुंचा, चालक का नियंत्रण वाहन पर से हट गया और पिकअप खाई में जा गिरी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहन ने 3 से 4 बार पलटी खाई, जिससे उसमें सवार लोग दूर-दूर जा गिरे। हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस और एंबुलेंस को सूचना देने के लिए 112 और 108 नंबर डायल किया।
घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है, विशेषकर इसलिए कि हादसे में जिस बच्ची का मुंडन संस्कार कराया गया था, उसी की जान चली गई।
प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों की गहन पड़ताल की जा रही है।
