रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज रायपुर स्थित पुलिस ग्राउंड हेलीपैड से हेलीकॉप्टर के माध्यम से सुशासन तिहार के दौरे पर रवाना हुए। उनके साथ मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह तथा पुलिस महानिदेशक श्री अरुण देव गौतम भी मौजूद रहे।
सुशासन तिहार के अंतर्गत राज्य में प्रशासनिक पारदर्शिता, जवाबदेही और जनसरोकारों को प्राथमिकता देने वाली योजनाओं की समीक्षा एवं क्रियान्वयन की निगरानी की जा रही है। मुख्यमंत्री श्री साय के इस दौरे का उद्देश्य राज्य में सुशासन के सिद्धांतों को जमीनी स्तर तक प्रभावी ढंग से लागू करना है।
दौरे के दौरान मुख्यमंत्री विभिन्न जिलों में चल रही योजनाओं की समीक्षा करेंगे और आमजनों से सीधा संवाद कर योजनाओं की प्रगति तथा समस्याओं की जानकारी लेंगे।
सरकार का यह प्रयास है कि सुशासन तिहार के माध्यम से न केवल योजनाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए, बल्कि जनता की भागीदारी से प्रशासन को अधिक जवाबदेह और पारदर्शी बनाया जा सके।
