लोरमी में समाधान शिविर: उप मुख्यमंत्री ने जनता की समस्याओं का तुरंत समाधान किया!

रायपुर, 7 मई 2025: छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने आज सुशासन तिहार के तहत मुंगेली जिले के लोरमी विकासखंड स्थित राम्हेपुर (एन) में आयोजित समाधान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। उन्होंने शिविर में विभिन्न विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण कर योजनाओं की जमीनी स्थिति पर जानकारी ली और लाभार्थियों से मुलाकात की।

इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को अन्नप्राशन कराकर सुपोषण टोकरी वितरित की और 21 लाभार्थियों को नोनी सुरक्षा योजना का बॉंड पेपर भी सौंपा।

उप मुख्यमंत्री श्री साव ने शिविर में कहा, “जनता की समस्याओं का समाधान करना ही असल रामराज्य है। हमारी सरकार पूरी तरह से जवाबदेह है और विकास के हर क्षेत्र में कार्य कर रही है।” उन्होंने बताया कि लोरमी जनपद पंचायत में 400 कार्यों की स्वीकृति मिल चुकी है और आवास सर्वे जारी है, जिसमें सभी पात्रों को आवास मिलेगा।

मुंगेली के कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने बताया कि अब तक जिले में एक लाख 29 हजार 587 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 1,23,000 का समाधान किया जा चुका है।

समाधान शिविर में पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल, जिला पंचायत के सीईओ श्री प्रभाकर पाण्डेय, वनमंडलाधिकारी श्री अभिनव कुमार, और जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।