जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में निर्दोष नागरिकों की शहादत से आहत रायपुर के सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने अपने जन्मदिन को सादगीपूर्वक मनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं, शुभचिंतकों और आमजन से अपील की है कि 1 मई को उनके जन्मदिन के अवसर पर कोई आतिशबाजी, फूल-माला या गुलदस्ते का प्रयोग न करें।
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि यह दिन किसी भी प्रकार के उत्सव या शोभा प्रदर्शन के लिए नहीं है, बल्कि इसे समाज के असहाय और वंचित वर्ग की सेवा कर सच्चे अर्थों में सार्थक बनाया जाना चाहिए। उन्होंने इस दिन को “सेवा दिवस” के रूप में मनाने की भावना व्यक्त की।
उन्होंने बताया कि 1 मई को वे अपने मौलश्री स्थित निवास पर ही रहेंगे और वहीं कार्यकर्ताओं, नागरिकों और शुभचिंतकों से सादगीपूर्ण मुलाकात करेंगे। श्री अग्रवाल ने कहा, “मुझे जनता और कार्यकर्ताओं से हमेशा अटूट स्नेह मिला है। यह मेरे लिए किसी भी उपहार से कहीं अधिक मूल्यवान है।”
उनकी इस अपील की चारों ओर सराहना हो रही है और लोग इसे मानवीय संवेदनाओं से परिपूर्ण एक प्रेरणादायक कदम मान रहे हैं।
