पटना, 19 मार्च: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने घोषणा की है कि राज्य के स्वास्थ्य विभाग में 27,000 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इसमें 3623 विशेषज्ञ चिकित्सक, 667 सामान्य चिकित्सक और 808 दंत चिकित्सक शामिल हैं। यह नियुक्ति बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) के माध्यम से की जाएगी, जिससे राज्य में चिकित्सकों की भारी कमी को दूर करने में मदद मिलेगी।
17 हजार पदों का विज्ञापन जारी, 10 हजार पर बहाली प्रक्रिया शुरू
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि 17,000 पदों के लिए पहले ही विज्ञापन जारी कर दिया गया है, जबकि शेष 10,000 पदों पर भर्ती के लिए अधियाचना भेजी जा चुकी है। भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्वास्थ्य सुविधाओं में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा।

राज्यभर के स्वास्थ्य केंद्रों में होगी भर्ती
बिहार के 38 जिलों और 534 प्रखंडों में कुल 326 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) और 1494 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (APHC) संचालित हैं। इन सभी केंद्रों में चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों की भारी कमी को पूरा करने के लिए यह भर्ती की जा रही है।
किन पदों पर होगी भर्ती?
- 3623 विशेषज्ञ डॉक्टर
- 667 सामान्य चिकित्सक
- 808 दंत चिकित्सक
- 7903 जीएनएम (जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी) पद
- 542 जनरल सर्जन पद
- 543 स्त्री रोग विशेषज्ञ पद
216 अस्पतालों को FRU में बदला जाएगा
स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी बताया कि 216 अस्पतालों को “फर्स्ट रेफरल यूनिट” (FRU) में बदला जाएगा, जिससे 24 घंटे डिलीवरी और सिजेरियन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध होगी। अभी राज्य के 100 अस्पतालों में यह सुविधा मौजूद है, लेकिन इसे बढ़ाकर ज्यादा मरीजों को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।
स्वास्थ्य सेवाओं में होगा बड़ा सुधार
इस भर्ती प्रक्रिया से राज्य के अस्पतालों में स्टाफ और डॉक्टरों की कमी दूर होगी और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा। सरकार का यह कदम बिहार की जनता के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
