छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें: बजट सत्र से पहले 4 विधेयकों को मंजूरी, सुकमा में नक्सली ठिकाने का भंडाफोड़

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कई बड़ी घटनाएं घटित हुईं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में 4 महत्वपूर्ण विधेयकों को मंजूरी दी गई। वहीं, सुरक्षा बलों ने सुकमा जिले में माओवादियों के ठिकाने का भंडाफोड़ कर बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की। इसके अलावा, राज्य में अब 24 घंटे दुकानें खोलने की अनुमति, अवैध शराब जब्ती अभियान, और विधायक रोहित साहू का विवादित बयान भी चर्चा में रहा।

बजट से पहले कैबिनेट से 4 विधेयकों को मंजूरी

छत्तीसगढ़ कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित की गई। इस बैठक में स्टाम्प शुल्क संशोधन विधेयक, लोकतंत्र सेनानी सम्मान विधेयक, तीसरा अनुपूरक बजट और 2025-2026 का बजट विधेयक पारित किया गया। इन विधेयकों के जरिए राज्य में प्रशासनिक और आर्थिक सुधारों को गति मिलेगी।

सुकमा में माओवादी ठिकाने का भंडाफोड़

शनिवार सुबह सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों के ठिकाने पर छापा मारा। गुंडराजगुडेम गांव के पास चिंतावागु नदी के जंगल में की गई इस कार्रवाई में भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद हुई।

छत्तीसगढ़ में अब 24 घंटे खुल सकेंगी दुकानें

राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ दुकान एवं स्थापना अधिनियम, 2017 और नियम 2021 को लागू कर दिया है। इस फैसले के तहत अब व्यापारी सप्ताह के सातों दिन और 24 घंटे दुकानें खोल सकेंगे, जिससे व्यापारियों और ग्राहकों को राहत मिलेगी।

2.23 करोड़ की अवैध शराब जब्त

फरवरी के पहले पखवाड़े में आबकारी विभाग ने 33,874 लीटर अवैध शराब जब्त की, जिसकी कुल कीमत 2.23 करोड़ रुपये आंकी गई। यह शराब मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से लाई जा रही थी। अभियान के तहत 10 वाहन भी जब्त किए गए, जिनकी कुल कीमत 1.59 करोड़ रुपये है।

विधायक रोहित साहू का धमकी भरा वीडियो वायरल

गरियाबंद जिले के राजिम विधायक रोहित साहू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक व्यक्ति को धमकाते हुए कहते दिख रहे हैं – “एक दिन में तुम्हारी हेकड़ी निकाल दूंगा…”। वीडियो वायरल होने के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है, जबकि समर्थकों में भी नाराजगी देखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *