बेंगलुरु में महिला से 51.29 लाख की साइबर ठगी, फेडेक्स और पुलिस अधिकारी बनकर फंसाया

बेंगलुरु: बेंगलुरु में 31 वर्षीय एक महिला, जो एक प्रोडक्ट मार्केटिंग हेड हैं, साइबर अपराधियों का शिकार हो गईं और उन्होंने 51.29 लाख रुपये गंवा दिए। ठगों ने खुद को फेडेक्स और मुंबई पुलिस का अधिकारी बताकर इस जालसाजी को अंजाम दिया। यह घटना 17 सितंबर को शुरू हुई, जब महिला को एक ऑटोमेटेड कॉल आई जिसमें उनके आधार कार्ड को एक नारकोटिक्स तस्करी ऑपरेशन से जोड़ने का झूठा आरोप लगाया गया।

ठगों ने महिला को 10 घंटे तक “डिजिटल गिरफ्तारी” में रखा, जहां उन्होंने उसे गिरफ्तारी की धमकी दी अगर वह उनके निर्देशों का पालन नहीं करती। उन्होंने दावा किया कि उसके नाम से ड्रग्स से भरा एक पार्सल जब्त हुआ है और उसकी पहचान का दुरुपयोग हो रहा है। स्कैमर्स ने उसे एक नकली मुंबई साइबरक्राइम अधिकारी से बात करवाई, जिसने बताया कि उसके आधार कार्ड का इस्तेमाल अवैध गतिविधियों में किया जा रहा है।

इस दौरान, ठगों ने महिला को उसके परिवार, खासतौर पर उसके पति से अलग कर दिया। उन्होंने बिना अनुमति के उसके आईसीआईसीआई बैंक खाते से 50 लाख रुपये का लोन ले लिया और उसकी सैलरी अकाउंट से 1.99 लाख रुपये भी निकाल लिए। ठगों में से एक ने खुद को वरिष्ठ पुलिस अधिकारी बताया और उसे चुप कराने के लिए नकली CBI दस्तावेज़ दिखाए।

महिला ने 21 सितंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66(c) और 66(d) के तहत मामला दर्ज किया, साथ ही भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318(4) के अंतर्गत कार्रवाई की गई।

फेडेक्स ने स्पष्ट किया है कि वे कभी भी अनचाहे कॉल के जरिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगते हैं और लोगों से आग्रह किया है कि ऐसे किसी भी फ्रॉड की तुरंत सूचना पुलिस को दें, खासतौर पर बेंगलुरु में बढ़ते कोरियर फ्रॉड के मामलों के बीच।