रायपुर के जनसंपर्क संचालनालय में उप संचालक ललित चतुर्वेदी को उनकी सेवानिवृत्ति के अवसर पर विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने विदाई दी। इस मौके पर अपर संचालक उमेश मिश्रा और विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने चतुर्वेदी को शॉल और श्रीफल से सम्मानित किया। उन्होंने चतुर्वेदी के भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
चतुर्वेदी ने जनसंपर्क विभाग में 39 साल से अधिक समय तक सेवा दी, जिसमें से 15 साल सात महीने मध्य प्रदेश में और 23 साल सात महीने छत्तीसगढ़ में बिताए। उन्होंने इस समय के दौरान अनेक यादगार अनुभव भी प्राप्त किए। वे अपने सेवाओं के लिए विभाग के अधिकारियों का आभारी रहे।
अपर संचालक उमेश मिश्रा ने चतुर्वेदी की कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की और उनके दायित्वों का निर्वहन अच्छी तरह से किया गया बताया। उनका समर्पण विभाग के नए अधिकारियों के लिए प्रेरणादायक है।
कार्यक्रम का संचालन कमलेश साहू ने किया, और इस अवसर पर विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे।