कवर्धा में झाड़ियों के बीच मिला युवक का शव, अन्य स्थान पर हत्या कर फेंके जाने की आशंका

कवर्धा (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के कुंडा थाना क्षेत्र में एक युवक की लाश मिली है। युवक का शव ग्राम सूरजपुरा में सड़क किनारे झाड़ियों में था। कुंडा थाना प्रभारी राजेंद्र राजपूत ने बताया कि युवक की पहचान तखतपुर, जिला बिलासपुर का निवासी होने की जानकारी मिली है।

इस संबंध में परिजनों को जानकारी दी गई है। परिजन के आने के बाद ही नाम समेत अन्य जानकारी मिल पाएगी। उन्होंने बताया कि सोमवार की सुबह करीब 11 बजे गांव के सरपंच ने थाना में जानकारी दी थी।

मौके से शव को उठाकर पंडरिया के सरकारी अस्पताल में पीएम के लिए भेजा गया है। प्रथम दृष्टया हत्या का प्रतीत हो रहा है। इस मामले में मर्ग कायम कर जांच में ले लिया है। हत्या के एंगल से जांच कर रही है। पुलिस को शक है कि कहीं दूसरे जगह से युवक की हत्या कर शव को ग्राम सूरजपुरा में सड़क किनारे झाड़ियों में फेंका गया है।