बिलासपुर (छत्तीसगढ़)। नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव- कलमना रेल खंड के बाद पश्चिम रेलवे के जबलपुर मंडल के कटनी-बीना सेक्शन में तीसरी लाइन कनेक्टिविटी काम होगा, जिसके कारण रेलवे ने बिलासपुर-भोपाल ट्रेन को आज से 28 जुलाई तक कैंसिल कर दिया है।
रेल प्रशासन इंफ्रास्ट्रक्चर और विकास कार्य के बहाने लगातार यात्री ट्रेनों को कैंसिल कर रहा है। दावा किया जा रहा है कि काम पूर्ण होने के बाद ट्रेनों के परिचालन और समयबद्धता में गति आएगी।
नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेल खंड में कामटी रेलवे स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने का काम होगा। इस काम के चलते रेलवे ने 17 ट्रेनों को 25 जुलाई तक कैंसिल किया है।
इसके साथ ही पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल में कटनी-बीना सेक्शन के बांदकपुर स्टेशन में तीसरीलाइन कनेक्टिविटी का काम होगा, जिसके चलते आज से 28 जुलाई बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस को रद्द किया गया है। इसी तरह 24 से 30 जुलाई तक भोपाल से चलने वाली गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
