नशे के कारोबार का खुलासा : मोहन नगर पुलिस ने बरामद की 10 लाख रुपए की ब्राउन शुगर, नागपुर निवासी युवक गिरफ्तार

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नशे के खिलाफ दुर्ग पुलिस की जारी मुहिम को एक और सफलता मिली है। पुलिस ने एक युवक को नशे का कारोबार करते गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से ब्राउन शुगर की 100 पुड़िया बरामद की गई है। जिसकी बाजार में कीमत लगभग 10 लाख रुपए आंकी गई है। यह बरामदगी एसीसीयू एवं मोहन नगर थाना की संयुक्त टीम द्वारा की गई है। मामले का आरोपी नागपुर निवासी है।

जानकारी के अनुसार एसीसीयू प्रभारी इंस्पेक्टर संतोष मिश्रा को सूचना मिली थी कि मोहन नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रीन चौक के पास गोयल टिम्बर की बाजू की गली में एक युवक नशे का सामान बेच रहा है। सूचना के आधार पर घेराबंदी की गई और मौके से एक युवक को पकड़ा गया। युवक के सामान की तलाशी लिए जाने पर पांच बंडल बरामद किए गए। जिनमें 10.580 ग्राम ब्राउन शुगर 100 पुड़िया में बंधी मिली। पूछताछ में युवक ने अपना नाम शेख इजाज (30 वर्ष) साकिन यशोधरा नगर नागपुर बताया। युवक के पास से लगभग दस लाख रुपए कीमत की बरामद ब्राउन शुगर को जब्त कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है

इस बरामदगी में एसीसीयू से एएसआई राजेश पाण्डेय, कांस्टेबल शोभित सिन्हा, प्रदीप सिंह, धीरेन्द्र यादव, केशव साहू, शौकत हयात एवं थाना मोहन नगर से हेड कांस्टेबल शहीद खान, कांस्टेबल विश्वजीत टंडन, शकील खान की विशेष भूमिका रही।