दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिले के जिला सत्र न्यायाधीश (डीजे) संजय कुमार जायसवाल को हाईकोर्ट जस्टिस पद पर नियुक्त किए जाने पर शासकीय अभिभाषकों ने हर्ष व्यक्त किया है। शनिवार को लोक अभियोजक बालमुकुंद चंद्राकर के नेतृत्व में सभी शासकीय अभिभाषकों ने जस्टिस जायसवाल से मुलाकात कर बधाई दी और गरिमामय कार्यक्रम में भावभीनी विदाई दी। बता दें कि संजय कुमार जायसवाल ने न्यायिक सेवा की शुरुआत वर्ष 1994 में दुर्ग जिले से ही की थी। बतौर जिला सत्र न्यायाधीश वे अपनी सेवाएं दुर्ग जिला न्यायालय को एक वर्ष से दे रहे थे।
इस अवसर पर अतिरिक्त लोक अभियोजक मो. अरशद खान, विजय कसार, पूजा मोगरी, संतोष कसार, छन्नूलाल प्रसाद साहू, मनीष कुमार अखिलेश, राजेश साहू, संतोष राम देवांगन, संतोष कुमार देवांगन, जाहिदा परवीन, सत्येन्द्र ठाकुर, ओम प्रकाश शर्मा, राजकुमार देवांगन, ललित देशमुख, प्रदीप नेमा आदि उपस्थित रहे।
बता दें कि संजय कुमार जायसवाल को जस्टिस बनाने के लिए हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस और दो वरिष्ठ जजों के कॉलेजियम ने सितंबर 2022 को रिकमंडेशन भेजा था। जिसे सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने सहमति देते हुए केंद्र सरकार को भेज दिया था। केंद्र सरकार के आईबी और सम्बंधित विभागों ने वेरिफिकेशन के बाद सहमति के लिए राष्ट्रपति को भेजा था। वहां से अनुमति मिलने के बाद केंद्र सरकार ने आदेश जारी कर दिया।
जारी आदेश के तहत जस्टिस संजय कुमार जायसवाल को दो साल के लिए अतिरिक्त जज के रूप में छतीसगढ़ हाईकोर्ट में पदस्थ किया गया है। नए जस्टिस संजय कुमार जायसवाल की नियुक्ति बेंच कोटे से हुई है। वह पहले छतीसगढ़ हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल न्यायिक भी रह चुके हैं। वर्तमान में उनकी उम्र 58 वर्ष है। जजों की बढ़ रही संख्या लम्बित मामलों के लिहाज से भी बेहतर माना जा रहा है।