बीमार पत्नी की हत्या करने के आरोपी की पुलिस कस्टडी में बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मौत

बेमेतरा (छत्तीसगढ़)। जिले के ग्राम धौराभाठा में पत्नीहंता की गुरुवार को इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस कस्टडी में आरोपी की तबियत खराब होने पर पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उसने दम तोड़ दिया।

साजा थाना क्षेत्र के धौराभाठा गांव के रहने वाले कृपा बारले और उसकी पत्नी कविता बारले 19 अप्रैल को तालाब में नहाने गए हुए थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी पति ने अपनी पत्नी पर पत्थर से हमला कर दिया और सिर को बुरी तरह से कुचल दिया। इससे उसकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देकर आरोपी पति फरार हो गया।

इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाकर जांच शुरू की। आरोपी को पुलिस ने घेराबंदी कर बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसकी पत्नी हमेशा बीमार रहती थी, जिसके चलते वो परेशान हो गया था और कर्ज के तले दबा जा रहा था। कर्ज से उबरने के लिए वो घर बेचना चाहता था, लेकिन उसकी पत्नी इसके लिए तैयार नहीं थी।

इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और गुस्से में आकर उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी पति को साजा पुलिस गिरफ्तार कर थाने ले आई। गुरुवार को उसे कोर्ट में पेश करना था, लेकिन बुधवार देर रात उसकी तबीयत बिगड़ गई। पुलिस तत्काल उसे लेकर साजा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाई, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे बेमेतरा जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने आरोपी को बेमेतरा जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन गुरुवार सुबह इलाज के दौरान आरोपी पति कृपा बारले की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है।