
दुर्ग (छत्तीसगढ़)। भिलाई के स्मृति नगर स्थित सूर्या माल में संचालित स्पॉ सेंटर में मसाज की आड़ में दैह व्यापार संचालित किए जाने का खुलासा दुर्ग पुलिस ने किया है। पुलिस की दबिश में इस स्पॉ सेंटर से 8 महिला और 8 पुरुषों को रंगे हाथ आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा गया। पुलिस की सपड़ाए में आए पुरुषों के अलावा स्पॉ सेंटर संचालक के खिलाफ अनैतिक दैह व्यापार अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। वहीं महिलाओं के प्रति पुलिस ने रहमदिली दिखाई और उन्हें पीड़ित मानते हुए उनका रेस्क्यू किए जाने का दावा किया है। महिलाओं को सखी सेंटर में रखा गया है। स्पॉ सेंटर को सील कर दिया गया है।
भिलाई नगर सीएसपी निखिल राखेचा ने बताया कि उन्हें स्मृति नगर के सूर्या मॉल में संचालित एसेंस स्पॉ सेंटर में दैह व्यापार का संचालन किए जाने की जानकारी मिली थी। जानकारी में बताया गया था कि यहां दीगर प्रांतों से आई युवतियों से ग्राहकों की मसाज के नाम पर दैह व्यापार धडल्ले से चल रहा है। इस अवैध कारोबार का पर्दाफाश करने सीएसपी के निर्देश पर प्वांइटर तैयार किया गया। प्वांइटर को हस्ताक्षर युक्त 500-500 के तीन नोट देकर स्पॉ भेजा गया।
स्पॉ सेंटर प्वांइटर का सिग्नल मिलते ही पुलिस की टीम ने दबिश दी और मौके से 8 युवकों को 8 युवतियों के साथ आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा। तलाशी लिए जाने पर स्पॉ सेंटर से आपत्तिजनक सामग्रियों को भी बरामद किया गया। यहां से पुलिस द्वारा बरामद की गई युवतियां असम, पश्चिम बंगाल की निवासी है। वहीं युवकों में से अधिकांश राजनांदगांव के निवासी निकले। पुलिस ने मामले में संलिप्त युवतियों को पीड़ित मानते हुए उनके खिलाफ किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई नहीं की है।
इस मामले में पुलिस ने स्पॉ सेंटर के संचालक फरीद नगर निवासी शारीक खान (43 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है। दबिश में मौके से सपड़ाए अमित सिंह ठाकुर (40 वर्ष) निवासी तुलसीपुर कलेक्टरेट के पीछे थाना कोतवाली राजनांदगांव, निवेश जैन (30 वर्ष) निवासी सदर बाजार भारत माता चौक तिलक ज्वेलर्स के थाना बसंतपुर राजनांदगांव, जय टांक पिता रमेश टांक उम्र 30 वर्ष वार्ड नं. 19 दिग्विजय सिंह स्टेडियम रोड थाना कोतवाली राजनांदगांव, दीपक अग्रवाल (46 वर्ष) निवासी लखोली जनता कालोनी गोयल दाल मिल थाना बसंतपुर राजनांदगांव, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता (44 वर्ष) निवासी ग्राम अर्जुनी वार्ड क्र. 06 शासकीय जिला अस्पताल अर्जुनी के पास थाना डोंगरगढ़ राजनांदगांव, नूरज सिंह राजपूत (34 वर्ष) एम.पी. हाउसिंग बोर्ड एमआईजी 1758ए थाना जामुल जिला दुर्ग, कमलजीत चेलक (29 वर्ष) निवासी क्वा.नं. 264 संतोष चौक कोसा नगर थाना सुपेला जिला दुर्ग, देव प्रकाश (29 वर्ष) निवासी क्वा. नं. 559 गांधी नगर, नेहरू नगर (ईस्ट), थाना सुपेला जिला दुर्ग को भी गिरफ्तार किया गया है। सभी 9 आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम की धारा 3, 4, 5, 7 के तहत कार्रवाई की गई है।
