तम्बाकू निषेध दिवस : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताएं की गई आयोजित

बेमेतरा (छत्तीसगढ़) अजीत राजपूत। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय बेमेतरा  में तम्बाकू निषेध दिवस पर 17मार्च को  कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विद्यार्थियों का भाषण, निबंध लेखन, नुक्कड़ नाटक, गीत, प्रश्नोत्तरी,व वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन कर तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभाव के जानकारी दी गई। शालेय स्तर पर आयोजित इन प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

भाषण में खुशी डोण्डे कक्षा नवमी प्रथम, वेदिका वर्मा नवमी द्वितीय व बिंदिया भारती नवमी तृतीय स्थान पर रहे, निबंध लेखन प्रतियोगिता में जागेश्वरी ठाकुर कक्षा नौवीं प्रथम, यामिनी यादव नौवीं द्वितीय व काजल ठाकुर नौवीं तृतीय स्थान पर रहे। वाद विवाद प्रतियोगिता में राधिका साहू नौवीं प्रथम, दिशा ग्वालवंशी नौवीं द्वितीय व कुलेश्वरी वर्मा तृतीय स्थान पर रही।

वहीं नाटक तंबाकू छोड़ दो के प्रतिभागी भूमिका कुर्रे कक्षा नौवीं एवं साथियों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर वाहवाही हासिल किया तथा निधि वर्मा कक्षा नौवीं ने अपनी मधुर स्वर में लोक गीत गाकर कार्यक्रम को गौरवान्वित किया। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन संस्था के व्याख्याता शिक्षक साहित्यकार गोकुल बंजारे चंदन ने किया। इस अवसर पर संस्था के समस्त शिक्षक, शिक्षिका व विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।